नाबालिक को दुल्हन बनने से बचाया गया
पलामू, 18 अप्रैल (हि.स.)। अग्रगति संस्था ने गुरुवार को एक नाबालिक को दुल्हन बनने से बचा लिया गया। सं
सीडब्ल्यूसी में प्रस्तुत नाबालिग बच्ची


पलामू, 18 अप्रैल (हि.स.)। अग्रगति संस्था ने गुरुवार को एक नाबालिक को दुल्हन बनने से बचा लिया गया। संस्था के जिला कॉर्डिनेटर निक्कू पाठक को सूचना मिली थी कि पलामू जिले के चैनपुर प्रखंड के कुरका गांव में एक नाबालिक की शादी स्थानीय मंदिर में 18 अप्रैल को की जा रही है। संस्था ने इसकी जानकारी सीडब्ल्यूसी, डीसीपीओ एवं चैनपुर थाना पुलिस को दी। संयुक्त रूप से टीम का गठन कर रेस्क्यू किया गया एवं बाल विवाह होने से बचाया गया। रेस्क्यू के पश्चात नाबालिक बच्ची को सीडब्ल्यूसी में प्रस्तुत किया गया।

बताया गया कि बाल विवाह पर रोकथाम के लिए पूरे जिले में अग्रगति संस्था द्वारा अक्षय तृतीया के अवसर पर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। कहा गया कि अक्षय तृतीया पर सबसे ज्यादा बाल विवाह होता है। इसके लिए मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारे आदि धार्मिक स्थानों में विशेष कैम्प का आयोजन किया जा रहा है, ताकि जिला को बाल विवाह मुक्त बनाया जा सके।

हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप