गोपालगंज में गेंहू की खरीदारी के लिए 13 करोड़ की मिली सीसी
गोपालगंज, 18 अप्रैल (हि.स.)। जिले में रबी की फसल कटाई का दौर जारी है। जिसके तहत इन दिनों किसानों की
गोपालगंज में गेंहू की खरीदारी के लिए 13 करोड़ की मिली सीसी


गोपालगंज, 18 अप्रैल (हि.स.)। जिले में रबी की फसल कटाई का दौर जारी है। जिसके तहत इन दिनों किसानों की तरफ से गेहूं, सरसों व मटर की फसलों की कटाई की जा रही है। 190 पैक्स को गेंहू की खरीदारी के लिए 12.75 करोड़ रुपये की सीसी मिली है लेकिन गेंहू की खरीदारी अभी तक एक किलोग्राम भी नहीं हो पाई है।

राज्य सरकार ने किसानों से गेहूं खरीद की तैयारियां भी शुरू कर दी हैं। जिसके तहत राज्य सरकार किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य 2275 रुपये एमएसपी पर गेहूं की खरीद करेगी । इसके लिए राज्य सरकार के खाद्य व उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने अपनी पूरी तैयारियां कर ली हैं। एक तरफ जहां गेहूं खरीद केंद्रों की व्यवस्था चाक-चौबंद की गई है, वहीं गेहूं खरीद प्रक्रिया को किसानों के लिए सरल व पारदर्शी बनाने की भी पूरी व्यवस्था खाद्य व उपभोक्ता संरक्षण विभाग की तरफ से की गई है।

फिर भी किसानों ने अभी तक जिले के एक भी पैक्स से एक किलोग्राम गेंहू नहीं बेचा है। जबकि सहकारिता विभाग ने जिले के 190 पैक्स को गेंहू खरीदने के लिए अधिकृत किया है। गेंहू खरीदारी करने के लिए 190 पैक्सों को 12 करोड़ 67 लाख रुपये का सीसी किया है। जिला सहकारिता पदाधिकारी अनुपम प्रिंस ने बताया कि अभी किसानों ने किसी भी पैक्स को गेंहू नहीं बेचा है। इसका कारण है कि गेंहू का सरकारी दर से अधिक बाजार में किसानों को मिल रहा है। जिस कारण किसान पैक्स को गेंहू देना नहीं रहे है।

हिन्दुस्थान समाचार/ अखिला/गोविन्द