महाराष्ट्र में रोडवेज बसों पर शिवसेना शिंदे समूह का बैनर, कांग्रेस बोली- कार्रवाई करे चुनाव आयोग
मुंबई, 18 अप्रैल (हि.स.)। कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के दौरान महाराष्ट्र की रोडवेज बसों पर शिवसेना शिं
महाराष्ट्र में रोडवेज बसों पर शिवसेना शिंदे समूह का बैनर, कांग्रेस बोली- कार्रवाई करे चुनाव आयोग


मुंबई, 18 अप्रैल (हि.स.)। कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के दौरान महाराष्ट्र की रोडवेज बसों पर शिवसेना शिंदे समूह का बैनर लगाने पर आपत्ति जताते हुए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर कार्रवाई की मांग की है।

महाराष्ट्र कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता अतुल लोंढे ने गुरुवार को पत्रकारों से कहा कि रोडवेज बसों पर शिवसेना का बैनर लगाना आचार संहिता का उल्लंघन है। चुनाव आयोग को इस मामले में खुद कार्रवाई करनी चाहिए थी, लेकिन नहीं किया, इसीलिए उन्होंने चुनाव आयोग को पत्र लिखा है।

उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव प्रचार शुरू होने के बाद से सत्तारूढ़ भाजपा और शिवसेना ने बार-बार चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन किया है और कांग्रेस ने चुनाव आयोग में इसकी औपचारिक शिकायत भी दर्ज कराई है। अब एक बार फिर ऐसी ही स्थिति सामने आई है। मुख्यमंत्री शिंदे के नेतृत्व में शिवसेना ने महाराष्ट्र राज्य परिवहन निगम की बसों पर बैनर लगाकर और अवैध रूप से शिवसेना के लिए प्रचार करके आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया है।

चुनाव आयोग ने सभी राज्यों के मुख्य सचिवों और मुख्य कार्यकारी अधिकारियों को इस आशय का एक पत्र भेजा है कि सरकारी और सार्वजनिक उपक्रमों की संपत्तियों का उपयोग प्रचार के लिए करना प्रतिबंधित है। इसके बाद भी एसटी अधिकारियों ने शिवसेना उम्मीदवार के चुनाव प्रचार के लिए 1000 से अधिक बसों को अवैध रूप से उपयोग करने की अनुमति दी है। एसटी निगम की इन बसों पर शिवसेना बैनर लगाकर चुनाव प्रचार कर रही है। बैनर में प्रमुख रूप से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस एवं अजीत पवार की तस्वीरें हैं। इसके साथ ही शिवसेना का चुनाव चिह्न भी अंकित है।

आयोग ने कहा है कि एसटी निगम अधिकारियों का यह कृत्य न केवल आचार संहिता का स्पष्ट उल्लंघन है बल्कि चुनाव प्रक्रिया की निष्पक्षता और अखंडता को भी कमजोर करता है। लोंढे ने कहा कि चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के लिए एसटी निगम के वरिष्ठ अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए।

हिन्दुस्थान समाचार/राजबहादुर/पवन