चित्रकूट पुलिस ने बरामद किये पांच किलो चांदी के बर्तन
चित्रकूट,18 अप्रैल (हि.स.)। छह अप्रैल को कर्वी बस स्टैण्ड से बनारस के सर्राफा कारोबारी से लगभग 14 कि
टप्पेबाज को दबोच चित्रकूट पुलिस ने बरामद किये पांच किलो चांदी के बर्तन


चित्रकूट,18 अप्रैल (हि.स.)। छह अप्रैल को कर्वी बस स्टैण्ड से बनारस के सर्राफा कारोबारी से लगभग 14 किलो चांदी के बर्तनों की टप्पेबाजी हुई थी, जिस चित्रकूट पुलिस ने बरामद किया है।

गुरुवार को पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह राघव प्रेक्षागार में पत्रकारों से रूबरू हुए। उन्होंने बताया कि एएसपी चक्रपाणि त्रिपाठी व सीओ सिटी राजकमल की देखरेख में एसओजी व सर्विलांस व कोतवाली कर्वी पुलिस की संयुक्त टीम ने टप्पेबाज अमरनाथ निषाद पुत्र स्व. रामराज निवासी गोहनारपुर थाना आलापुर जिला अम्बेडकर नगर को पांच किलो चांदी के बर्तनों समेत गिरफ्तार किया है। इसका अम्बेडकर नगर में अच्छा खासा आपराधिक इतिहास है। इसके कब्जे से पुलिस ने चांदी की 20 थाली, 25 प्लेट, एक जग, तीन गिलास, सौ सुपाड़ी, तीन नारियल व 11 सिन्दूरदानी समेत पांच किलो वजन चांदी के सामान बरामद हुए।

उन्होंने बताया कि टप्पेबाज को मुखबिर की सूचना पर डॉ. राममनोहर लोहिया जूनियर स्कूल पहाड़ी से गिरफ्तार किया है। ज्ञात है कि छह अप्रैल को सोना-चांदी व्यापारी भगवान सिंह पुत्र स्व गनेश सिंह निवासी के 46/146 हरतीरथ कोतवाली काशी कमिश्नरेट वाराणसी का चांदी के सामान से भरा बैग रोडबेज बस से चोरी हुआ था। घटना बाबत कोतवाली कर्वी में मामला दर्ज हुआ था।

पुलिस टीम ने एसओजी प्रभारी एमपी त्रिपाठी, कर्वी कोतवाल उपेन्द्र प्रताप सिंह, निरीक्षक अपराध राकेश कुमार सिंह, दीवान जितेन्द्र कुशवाहा, दीवान नितेश समाधिया, सिपाही रोहित सिंह, आशीष यादव, रोशन सिंह, गोलू भार्गव, राघवेन्द्र सिंह, पवन राजपूत, ज्ञानेश मिश्रा, दरोगा अनिल कुमार गुप्ता व सिपाही राहुल देव शामिल रहे।

पूछताछ में दबोचे आरोपी ने बताया कि तीन साथियों के साथ जीरो रोड बस स्टैण्ड प्रयागराज से से बस में बैठे चांदी कारोबारी का पीछा कर रहे थे। कर्वी बस स्टैंड में मौका पाते ही व्यापारी का झोला चुरा ले गये थे। साथियों की मदद से मोटरबाइक में रखकर फरार हो गये थे। चारों ने चोरी के माल को आपस में बांट लिया था। शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है।

हिन्दुस्थान समाचार/रतन/राजेश