यूएसए पुरुष क्रिकेट टीम के मुख्य कोच बने स्टुअर्ट लॉ
नई दिल्ली, 18 अप्रैल (हि.स.)। यूएसए क्रिकेट ने पहले अगले महीने बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली तीन मैच
Stuart Law-head coach-USA mens cricket team


नई दिल्ली, 18 अप्रैल (हि.स.)। यूएसए क्रिकेट ने पहले अगले महीने बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की टी20 श्रृंखला से पहले पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर स्टुअर्ट लॉ को अपनी पुरुष राष्ट्रीय क्रिकेट टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया है।

स्टुअर्ट लॉ का कोचिंग करियर काफी शानदार रहा है, जिसकी शुरुआत 2009 में हुई थी, जब उन्हें श्रीलंका का सहायक कोच नियुक्त किया गया था। उनका पहला प्रमुख कोच का पद 2011-12 में बांग्लादेश के साथ था। इसके बाद उन्होंने दो साल के अनुबंध पर 2017-2018 तक वेस्टइंडीज की कमान संभाली।

2022 में, लॉ को अफगानिस्तान के अंतरिम मुख्य कोच के रूप में नामित किया गया था और बाद में उसी वर्ष उन्हें बांग्लादेश अंडर-19 क्रिकेट टीम के मुख्य कोच के रूप में नियुक्त किया गया था। उन्होंने 2019-21 तक इंग्लिश काउंटी टीम, मिडलसेक्स को भी कोचिंग दी है।

अपनी नियुक्ति पर स्टुअर्ट लॉ ने एक बयान में कहा, “इस समय यूएसए क्रिकेट में शामिल होना एक रोमांचक अवसर है। संयुक्त राज्य अमेरिका खेल में सबसे मजबूत एसोसिएट देशों में से एक है, और मेरा मानना है कि हम आगे चलकर एक मजबूत टीम तैयार कर सकते हैं। पहला काम बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के लिए टीम को तैयार करना होगा और फिर अपने घरेलू विश्व कप पर नजरें जमाना होगा, जो बहुत बड़ा होगा।'

लॉ ने खिलाड़ी के रूप में 1994 में ऑस्ट्रेलिया के लिए पदार्पण किया था । वह उस ऑस्ट्रेलियाई टीम के सदस्य भी थे जो 1996 विश्व कप में उपविजेता रही थी। उन्हें 1998 में वर्ष के पांच विजडन क्रिकेटरों में से एक चुना गया था। 2007 में उन्हें मेडल ऑफ द ऑर्डर ऑफ ऑस्ट्रेलिया से सम्मानित किया गया था।

नियुक्ति पर यूएसए क्रिकेट के अध्यक्ष वेणु पिसिके ने कहा, “स्टुअर्ट खेल के सबसे कुशल कोचों में से एक हैं। वह अपने विभिन्न कार्यों के साथ यूएसए क्रिकेट में बहुत सारा अनुभव लेकर आए हैं, खासकर पिछले कुछ वर्षों में अंतरराष्ट्रीय टीमों को विकसित करने में। उनकी नियुक्ति से टीम को अपनी पूरी क्षमता से आगे बढ़ने में मदद मिलेगी। हम विश्व कप से ठीक पहले स्टुअर्ट को अपने साथ जोड़ कर काफी उत्साहित हैं और साथ में ढेर सारी सफलताओं की आशा करते हैं। हम उन्हें शुभकामनाएं देते हैं।”

यूएसए 21, 23 और 25 मई को ह्यूस्टन, टेक्सास के प्रेयरी व्यू क्रिकेट कॉम्प्लेक्स में तीन टी20 मैचों में बांग्लादेश की मेजबानी करेगा।

हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील