पूसीरे ने बीते वित्तीय वर्ष की माल लोडिंग में निरंतर की प्रगति
गुवाहाटी, 18 अप्रैल (हि.स.)। पूर्वोत्तर सीमा रेलवे (पूसीरे) ने बीते वित्तीय वर्ष के दौरान विभिन्न सा
Steady progress in freight loading of NFR


गुवाहाटी, 18 अप्रैल (हि.स.)। पूर्वोत्तर सीमा रेलवे (पूसीरे) ने बीते वित्तीय वर्ष के दौरान विभिन्न सामग्रियों के लोडिंग में निरंतर प्रगति हासिल की। बीते वित्तीय वर्ष में 10.24 मिलियन टन (एमटी) माल की लोडिंग हासिल हुई थी।

पूसीरे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सब्यसाची डे ने आज बताया कि पिछले वित्तीय वर्ष यानी 2022-23 की तुलना में बीते वित्तीय वर्ष के दौरान खाद्यान्न लोडिंग में 19.7 फ़ीसदी की वृद्धि हुई। इसके अलावा, कंटेनर लोडिंग में बीते वर्ष के दौरान 8 फीसदी की वृद्धि हुई।

मार्च, 2024 में इस जोन ने 1.059 एमटी लोडिंग की। उक्त महीने के दौरान कुछ वस्तुओं के लोडिंग में पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में महत्वपूर्ण प्रगति दर्ज की गई है। उक्त महीने में सीमेंट लोडिंग में 35.2 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई, जो लक्ष्य से 143.3 प्रतिशत अधिक है। पीओएल लोडिंग में 61.9 फ़ीसदी की वृद्धि हुई, जबकि कंटेनर लोडिंग में 15.4 फ़ीसदी की वृद्धि दर्ज हुई।

पूसीरे माल लोडिंग कार्य को बढ़ावा देने के लिए सभी संभावित रास्ते तलाश रही है। पूसीरे के महत्वपूर्ण सेक्शनों के दोहरीकरण कार्यों के त्वरित निष्पादन के परिणामस्वरूप माल लोडिंग में वृद्धि के अलावा आवश्यक और अन्य वस्तुओं की आवाजाही बढ़ी है।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश/अरविंद