फतेहाबाद में स्कूल संचालक ने गोली मारकर की आत्महत्या
फतेहाबाद, 18 अप्रैल (हि.स.)। शहर के भट्टू रोड स्थित सीमा संंस्कार स्कूल के डायरेक्टर राघव बत्रा ने ग
फतेहाबाद। कार में ड्राइविंग सीट पर पड़ा राघव बत्रा का शव व हाथ में पकड़ा रिवॉल्वर।


फतेहाबाद, 18 अप्रैल (हि.स.)। शहर के भट्टू रोड स्थित सीमा संंस्कार स्कूल के डायरेक्टर राघव बत्रा ने गुरुवार को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। राघव बत्रा का शव डीएवी स्कूल के पास कार से बरामद हुआ। इस बारे सूचना मिलते ही फतेहाबाद पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भेज दिया है। राघव बत्रा की मौत की सूचना मिलते ही शहर में शोक की लहर दौड़ गई। पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार मॉडल टाऊन निवासी राघव बत्रा अब अपने पिता से अलग अंजली कालोनी में किराये के मकान में रहते हैं। शहर के भट्टू रोड पर सीमा संस्कार नामक स्कूल का संचालन करते थे। उनके साथ उनके पिता वेदप्रकाश बत्रा भी स्कूल संचालक में मदद करते थे। बताया जाता है कि स्कूल के संचालन को लेकर उनका अपने पिता के साथ विवाद चल रहा था। वेदप्रकाश बत्रा राघव के साथ अपनी बेटी को स्कूल संचालन का जिम्मा सौंपना चाहते थे, जबकि राघव स्वयं अकेला स्कूल चलाना चाहता था। इसी विवाद को लेकर कुछ दिन पूर्व पंचायत भी हुई थी। वीरवार को राघव बत्रा सुबह करीब 11 बजे अपनी गाड़ी लेकर घर से निकले थे। बाद में लोगों ने डीएवी स्कूल के पास कार को खड़े देखा। कुछ बच्चे कार के पास गए और उन्होंने कार में खून देखा तो इस बारे अपने परिजनों को बताया। बाद में इस बारे पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो मृतक की पहचान राघव बत्रा के रूप में हुई। इस पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन