बिष्णुपुर में भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद जब्त
इंफाल, 18 अप्रैल (हि.स.)। म्यांमार की सीमा से सटे मणिपुर के जिलों में हथियार और गोला बारूद की बरामदग
Many arms and ammunition recovered from Bishnupur


इंफाल, 18 अप्रैल (हि.स.)। म्यांमार की सीमा से सटे मणिपुर के जिलों में हथियार और गोला बारूद की बरामदगी का सिलसिला लगातार जारी है। इसी सिलसिले में राज्य के सीमावर्ती बिष्णुपुर जिले से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद संयुक्त सुरक्षा बलों के अभियान में बरामद किया गया।

मणिपुर पुलिस ने आज बताया कि सुरक्षा बलों द्वारा पहाड़ी और घाटी जिलों के सीमांत और संवेदनशील इलाकों में तलाशी अभियान और क्षेत्र प्रभुत्व चलाया गया।

तलाशी अभियान के दौरान एक खाली मैगजीन के साथ एक कार्बाइन, तीन खाली मैगजीन के साथ दो पिस्तौल, एक रिवॉल्वर, एक फ्लेयर पिस्तौल, लगभग 1.4 किग्रा वजनी एक आईईडी, तीन 21 मिमी एचई मोर्टार शेल, एक 51 मिमी एचई मोर्टार शेल, दो 2'' स्मोक शेल, एक 2'' मोटर इलू गोला बारूद, डेटोनेटर के बिना चार एचई हैंड ग्रेनेड, एक पीईके (प्लास्टिक विस्फोटक) आईईडी बम, 107 जीवित कारतूस, पांच बैलिस्टिक कारतूस, एक आईईडी रिमोट कंट्रोल, 16 आईईडी फ्यूज, एक भारी मोर्स कुंजी, आईईडी के लिए 3.5 मिमी प्लग के साथ सीडब्ल्यू कुंजी, दो वॉकी टॉकी सेट मोटोरोला, एक आईकॉम वॉकी टॉकी, एके-47 की दो खाली मैगजीन, आठ यूएसए कार्बाइन चार्जर, 24 एचई डेटोनेटर, बारह 7.62 कारतूस चार्जर, पांच .303 चार्जर, दो ट्यूब लॉन्चर दो रिंगों के साथ, 36 एचई हैंड ग्रेनेड लीवर में से एक तथा तीन हेलमेट बिष्णुपुर जिले के एगेजांग गांव और इरेंगबाम मनिंग से बरामद किया गया।

सुरक्षा बलों द्वारा पूरे राज्य में छापामारी अभियान चलाया जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश/अरविंद