सहायक रिटर्निंग ऑफिसर को संवेदनशील मतदान केन्द्र का डीएम ने निरीक्षण करने का दिया निर्देश
गोपालगंज, 18 अप्रैल (हि.स.)। जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन अधिकारी मो मकसूद आलम ने लोकसभा निर्वाचन 20
सहायक रिटर्निंग ऑफिसर को संवेदनशील मतदान केन्द्र का डीएम ने निरीक्षण करने का दिया निर्देश


गोपालगंज, 18 अप्रैल (हि.स.)। जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन अधिकारी मो मकसूद आलम ने लोकसभा निर्वाचन 2024 के निर्वाचन कार्य के सुचारू रूप से संचालन करने को सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं अन्य अधिकारियों के साथ बैठक किया।

डीएम ने कहा कि लोकसभा निर्वाचन के लिए सभी अधिकारी भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों एवं नियमों की अच्छी जानकारी रखेंगे। उन्होंने कहा कि कार्य के दौरान सभी अधिकारियों में अच्छा समन्वय होना चाहिए। लोकसभा निर्वाचन के लिए टीम वर्क में अच्छा कार्य हत सभी को करना है। इसके लिए सभी आपसी समन्वय, सहयोग एवं प्रतिबद्धता के साथ कार्य करेंगे तथा प्रासंगिक एवं अद्यतन जानकारी से लैस रहेंगे।

उन्होंने आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन होने पर संबंधितों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। सभी सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं अन्य नोडल अधिकारी सक्रियता-पूर्वक कार्य करेंगे। निर्वाचन के दौरान वीवीआईपी दौरे, अनुमति, सभा, जूलूस, रैली, हेलीकॉप्टर के लिए अनुमति जैसे अन्य कार्य के साथ ही समन्वय करते हुए उडनदस्ता दल, वीडियो अवलोकन दल, व्यय अनुवीक्षण दल, अनुमति एवं आदेश के कार्य समानांतर होते रहेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/ अखिला/गोविन्द