चौकीदार पिता का वर्दी पहनकर घुमने वाला पुत्र पर प्राथमिकी
पूर्वी चंपारण,17अप्रैल(हि.स.)।जिले के दरपा थाना में एक चौकीदार पिता के नाम पर उसके पुत्र द्धारा अवैध
प्रतीकात्मक तस्वीर


पूर्वी चंपारण,17अप्रैल(हि.स.)।जिले के दरपा थाना में एक चौकीदार पिता के नाम पर उसके पुत्र द्धारा अवैध रूप वर्दी पहनकर ड्यूटी करने के मामले में एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने प्राथमिकी दर्ज कर कारवाई करने का आदेश दिया है।

विगत दिनों कई समाचार पत्र एवं बेवसाइट ने इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था, जिस पर एसपी ने संज्ञान लेते हुए जांच का आदेश दिया, जिसके बाद रक्सौल डीएसपी धीरेन्द्र कुमार के नेतृत्व किये गये जांच में इसकी पुष्टि हुई कि दरपा थाना क्षेत्र के दुबहा गांव निवासी चौकीदार अर्जुन सिंह के पुत्र रुपेश कुमार द्वारा अवैध रूप से वर्दी धारण कर ड्यूटी किया जा रहा था।साथ ही सोशल मीडिया में रूपेश का उक्त वायरल फोटो भी सत्य पाया गया।,जो दो वर्ष पुराना है।

बुधवार देर शाम एसपी कार्यालय द्धारा जारी किये पत्र में कहा गया कि इस मामले की सत्यता को देखते हुए दरपा थाना में कांड दर्ज कर अवैध रूप से वर्दी धारण करने वाले के विरूद्ध कार्रवाई की जा रही है।वही एसपी के इस आदेश के बाद जिले के कई थानो में अवैध रूप से पुलिस के कार्यो में हस्तक्षेप करने वाले बिचौलियो में हडकंप मचा हुआ है।

हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश/चंदा