उज्जैन: 20 को सामूहिक प्रभातफेरी, 21 अप्रैल को श्वेताम्बर, दिगम्बर समाज संयुक्त रूप से निकालेगा श्रीजी की शोभायात्रा
उज्जैन,17अप्रैल(हि. स.)। जीयो ओर जीने दो नारे के प्रणेता अहिंसा के अग्रदूत भगवान महावीर का जन्म कल्य
उज्जैन: 20 को सामूहिक प्रभातफेरी, 21 अप्रैल को श्वेताम्बर, दिगम्बर समाज संयुक्त रूप से निकालेगा श्रीजी की शोभायात्रा


उज्जैन,17अप्रैल(हि. स.)। जीयो ओर जीने दो नारे के प्रणेता अहिंसा के अग्रदूत भगवान महावीर का जन्म कल्याणक महोत्सव महावीर जयंती पर जैन समाज द्वारा त्रिदिवसीय महोत्सव आयोजित किया जाएगा। आयोजन 19 से 21 अप्रैल तक चलेगा।

कार्यक्रम के समन्वयक अनिल गंगवाल ने बताया कि 19 अप्रैल को महोत्सव समिति के तत्वावधान में विद्यासागर अतिथि भवन फ्रीगंज पर भव्य शुभारम्भ कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है जिसमें राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त गायक अवशेष जैन,जबलपुर द्वारा भव्य भजन संध्या की प्रस्तुति दी जाएगी।

20 अप्रैल को सभी सोशल ग्रुप व समाज के सामूहिक सानिध्य में प्रातः 5.45 बजे फ्रीगंज नमकमंडी व नयापुरा से प्रभात फेरी निकाली जावेगी। समापन महावीर कीर्ति स्तम्भ फव्वारा चौक पर होगा। जहां ध्वज वंदन के साथ ही सम्पूर्ण जैन समाज का स्वल्पहार नवकारसी सम्पन्न होगी। दोपहर 2 बजे नमकमंडी जिनालय में आदिनाथ महिला मंडल, महासमिति व सभी महिला मंडल के सामूहिक सानिध्य में महिला सम्मेलन आयोजित किया जावेगा। सायंकाल 6 बजे लक्ष्मीनगर से महावीर मंदिर के सानिध्य में शोभायात्रा निकाली जावेगी जिसका समापन घंटाघर पर तपोभूमि ट्रस्ट द्वारा आयोजित एक शाम महावीर के नाम कार्यक्रम स्थल पर होगा।

21 अप्रैल को प्रातः 7.30 बजे खाराकुआ व नमकमंडी से श्वेताम्बर व दिगम्बर समाज की संयुक्त रूप से शोभायात्रा निकालेगी,जिसमें हाथी, घोड़े, बेंड, डीजे गाड़ी पर भजन के साथ ही रजत बेदी पर भगवान विराजमान रहेंगे तथा हजारों की संख्या में महिला पुरुष व बच्चे सम्मिलित होंगे। चल समारोह सराफा, कंठाल, दौलतगंज, सखीपुरा, तोपखाना, उपकेश्वर चौराहा, बस फोड़ गली, खारा कुआ होता हुआ नमकमंडी जिनालय पहुंचेगा। यहां अभिषेक सम्प्पन होंगे। तत्पश्चात अतिशय क्षेत्र जयसिंहपुरा पर सम्पूर्ण दिगम्बर जैन समाज का वात्सल्य भोज सम्पन्न होगा। दोपहर से सायंकाल तक तपोभूमि पर आयोजन होंगे। रात्रि में कालिदास अकादमी में सम्यक ग्रुप के तत्वावधान में सीता की अग्नि परीक्षा नाटक लाइट एन्ड साउंड के साथ संपन्न होगा।

हिंदुस्थान समाचार/ललित ज्वेल