उन्तीस नक्सलियों के मारे जाने के दावे पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने जताया संदेह
जगदलपुर, 17 अप्रेल(हि.स.)। कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा कांकेर के थाना छोटेबेट
दीपक बैज


जगदलपुर, 17 अप्रेल(हि.स.)। कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा कांकेर के थाना छोटेबेटिया क्षेत्र अंर्तगत बिनागुंडा एवं कोरोनार के मध्य हापाटोला के जंगल में हुए मुठभेड़ में 29 नक्सलियों के मारे जाने को फर्जी मुठभेड़ वाले बयान के बाद अब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बस्तर सांसद दीपक बैज ने बस्तर में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 29 नक्सलियों के मारे जाने पर सवाल खड़ा किया है ।उन्होंने कहा कि सरकार का दावा अगर सच है तो बड़ी उपलब्धि है, यदि निर्दोष ग्रामीण हैं, तो सरकार पर प्रश्न चिन्ह है। सत्य सामने आना चाहिए, सच में नक्सली हैं, कही निर्दोष ग्रामीण तो नहीं हैं।

बुधवार को अपने बयान में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि सरकार की नीयत साफ नहीं है, साय सरकार पूरी तरह से कंफ्यूज है। सरकार अलग बात करती है, और अधिकारी अलग। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बयान पर दीपक बैज ने कहा कि वे जो कहते है सोच समझ कर कहते हैं। कोई जानकारी होगी, इस बात पर इनकार नहीं किया जा सकता। पिछले कुछ महीने में फर्जी मुठभेड़ कर ग्रामीणों को मारा गया है, जिस पर सरकार का कोई बयान सामने नहीं आया है। सरकार को स्पष्ट करना चाहिए ये पूरे 29 नक्सली है, चुनाव के ठीक पहले इतनी बड़ी मुठभेड़ के संयोग पर अगर पूर्व मुख्यमंत्री ने संदेह जताया है तो सरकार को जवाब देना चाहिए। उन्होंने कहा कि आदिवासियों को लगातार ये सरकार मारने की कोशिश कर रही है, आदिवासियों का आक्रोश दिखेगा। सरकार बदलने के बाद से फर्जी मुठभेड़ बढ़ गया है, बस्तर में माता-बहनें अब असुरक्षित महसूस कर रही हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे