अबूझमाड़ में मतदान दल 20 से 25 किलोमीटर पैदल चलकर पूरी करेंगे लोकतांत्रिक प्रक्रिया
नारायणपुर, 17 अप्रेल(हि.स.)। बस्तर संभाग के सुदूर अबूझमाड़ गांव चुनौतीपूर्ण इलाके के बीच 2024 के लोक
अबूझमाड़


नारायणपुर, 17 अप्रेल(हि.स.)। बस्तर संभाग के सुदूर अबूझमाड़ गांव चुनौतीपूर्ण इलाके के बीच 2024 के लोकसभा चुनाव 19 अप्रेल के लिए तैयार है। बस्तर के अबूझमाड़ में बसे दूरदराज के गांव ऊबड़-खाबड़ इलाकों और परिवहन संबंधी चुनौतियों के बीच लोकतांत्रिक प्रक्रिया के लिए खुद को तैयार कर रहे हैं।

पूरे अबूझमाड़ क्षेत्र में फैले 236 गांवों के साथ, चुनाव अधिकारियों ने 34,950 की आबादी में रहने वाले 25,538 मतदाताओं के लिए 32 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इन गांवों तक पहुंचने की कठिन यात्रा मतदान दल के लिए एक साहसिक काम है, जिन्हें चुनावी प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए 20 से 25 किलोमीटर पैदल चलना पड़ता है। इसी तरह, मतदाताओं को भी अपने लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग करने के लिए उसी कठिन यात्रा का सामना पडग़ा।

ऐसा ही एक गांव बड़े पेंदा, जिसमें 41 पुरुष और 44 महिलाओं सहित 85 मतदाताओं की मामूली आबादी है, मतदाताओं और अधिकारियों दोनों के सामने आने वाली चुनौतियों का उदाहरण है। साजो-सामान संबंधी बाधाओं के बावजूद, लोकतंत्र की भावना अडिग बनी हुई है, ग्रामीण उत्सुकता से अपने मत डालने की बारी का इंतजार कर रहे हैं। इन दूरदराज के इलाकों में चुनाव की सुरक्षा और सुचारू संचालन सुनिश्चित करने के लिए केंद्रीय सुरक्षा बलों और अर्धसैनिक बलों के जवानों को तैनात किया गया है, जो देश के हर कोने में चुनावी प्रक्रिया निभाएंगें।

हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे