सलमान खान के घर पर फायरिंग करने वाले दोनों युवकों को 10 दिन की पुलिस हिरासत
फिल्म अभिनेता सलमान खान के बांद्रा स्थित आवास के सामने हवाई फायरिंग करने वाले दोनों आरोपितों को मंगलवार को मजिस्ट्रेट कोर्ट ने 10 दिनों तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है।
सलमान खान के घर पर फायरिंग करने वाले दोनों आरोपितों को 10 दिन की पुलिस कस्टडी


मुंबई, 16 अप्रैल (हि. स.)। फिल्म अभिनेता सलमान खान के बांद्रा स्थित आवास के सामने हवाई फायरिंग करने वाले दोनों आरोपितों को मंगलवार को मजिस्ट्रेट कोर्ट ने 10 दिनों तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है।

पुलिस ने गुजरात के भुज इलाके में सोमवार को देर रात दोनों आरोपितों विक्की गुप्ता और सागर पाल को गिरफ्तार किया था। आज इन दोनों को पुलिस मुंबई लाई और जेजे अस्पताल में मेडिकल जांच करवाकर दोनों को मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश किया। कोर्ट में पुलिस ने इन दोनों की 14 दिनों के लिए पुलिस हिरासत की मांग की लेकिन कोर्ट ने सिर्फ 10 दिन तक पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दिया। इन दोनों से गहन छानबीन पुलिस की टीम कर रही है।

पुलिस आयुक्त ने पत्रकार वार्ता में बताया कि दोनों के पास से फिल्म अभिनेता सलमान खान के आवास के बाहर हवाई फायरिंग के लिए प्रयोग में लाई गई विदेशी पिस्तौल और मैगजीन बरामद कर ली है। दोनों की दस दिन तक पुलिस हिरासत मिली है। जांच के बाद जो जानकारी मिलेगी उसे मीडिया के साथ साझा किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि सलमान खान के बांद्रा स्थित आवास गैलेक्सी अपार्टमेंट के सामने दोनों आरोपितों ने रविवार को सुबह हवाई फायरिंग की थी और उसके बाद गुजरात भाग गए थे।

हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर/दधिबल