रामनवमी का लेकर जिला प्रशासन अलर्ट, डीएम व एसपी ने ढाका में की बैठक
-जिले में 301 स्थल चिन्हित,दंडाधिकारी व फोर्स की होगी तैनाती पूर्वी चंपारण,15 अप्रैल(हि.स.)। डीएम सौ
सिकरहना अनुमंडल में बैठक करते डीएम व एसपी


सिकरहना अनुमंडल में बैठक करते डीएम व एसपी


-जिले में 301 स्थल चिन्हित,दंडाधिकारी व फोर्स की होगी तैनाती

पूर्वी चंपारण,15 अप्रैल(हि.स.)। डीएम सौरभ जोरवाल एवं एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने सोमवार को ढाका थाना परिसर में एसडीएम व डीएसपी सिकरहना,अनुमंडल क्षेत्र के बीडीओ,सीओ व थाना प्रभारी के साथ बैठक कर रामनवमी पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने हेतु आवश्यक जानकारी साझा किया। डीएम व एसपी ने इसको लेकर कई जरूरी निर्देश भी दिए। इस वर्ष रामनवमी का त्यौहार 17 अप्रैल को मनायी जायेगी।

मौके पर डीएम ने कहा कि लोकसभा आम निर्वाचन 2024 का चुनाव जिला में 25 मई को होना निश्चित है। जिसके मद्देनजर पिछले 16 मार्च से पूरे जिला में आदर्श आचार संहिता प्रभावी है। इसे दृष्टिगत रखते हुए रामनवमी पर्व के अवसर पर विशेष सतर्कता की आवश्यकता है। रामनवमी पर्व को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर पूर्वी चंपारण जिला में चिन्हित किए गए 301 स्थलों पर दंडाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है,जिसमे सदर अनुमंडल मोतिहारी में 118 स्थानों पर, चकिया अनुमंडल में 42 स्थान पर, पकड़ी दयाल में 44, सिकरहना में 41,अरेराज में 43 एवं रक्सौल में 13 जगह पर पुलिस बल के साथ दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त होगे। जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के जॉइंट ऑर्डर में स्पष्ट निर्देश है कि बिना लाइसेंस के कोई भी जुलूस नही निकाली जाएगी।यदि किसी व्यक्ति या संस्था के द्वारा जुलूस निकालने की अनुमति की मांग की जाती है तो रूट एवं समय आदि को ध्यान में रखते हुए नियम के अनुसार अनुज्ञप्ति निर्गत की जायेगी।

जुलूस के प्रमुख व्यक्तियों का मोबाइल नंबर एक पंजी में संधारित करने के लिए कहा गया है। इस दौरान संदिग्धो पर नजर रखने को कहा गया है। तेज साउंड व डीजे प्रतिबंधित होगा। इसके अलावे सम्बंधित इलाको में पुलिस लगातार गश्त करेगी। किसी भी हालत में आपसी सौहार्द को बिगड़ने नही दिया जायेगा।लोगो को भ्रामक खबरों से बचने की सलाह दी गई है। असमाजिक तत्वो और समाजिक सद्भाव बिगाड़ने वालो पर निगरानी के साथ सूचना तंत्र को मजबूत बनाने को लेकर जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है, जिसका नंबर 06252-242418 है।यह जिले में लगातार कार्यरत रहेगा।

हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश/चंदा