सुरक्षित रेल यात्रा के लिए जनसाधारण एक्सप्रेस में लगाए गए वॉलिंटियर
सहरसा,29 मार्च (हि.स.)। होली त्योहार समाप्ति के बाद प्रदेश जाने वालों के लिए वापसी की भीड़ ट्रेनों म
सहरसा स्टेशन


सहरसा,29 मार्च (हि.स.)। होली त्योहार समाप्ति के बाद प्रदेश जाने वालों के लिए वापसी की भीड़ ट्रेनों में बढ़ गई है।जिस कारण टिकट काउंटर पर अत्यधिक भीड़ देखी जा रही है।ऐसे में रेलयात्रियों की सुरक्षित यात्रा के लिए रेलवे द्वारा वॉलिंटियर तैनात किए गए है।

पर्व के बाद रोजी-रोजगार को लेकर परदेश जाने वाले मजदूरों के कारण सहरसा- अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस जनसाधारण एक्सप्रेस में काफी भीड़ बढ़ गई है।यात्रियों को सुविधा के लिए स्काउट एंड गाइड टीम के अलावा यात्रियों की विशेष सुविधा हेतु रेल वालंटियर भी लगाए गए हैं। समस्तीपुर डीसी आई राजेश रंजन श्रीवास्तव को ट्रेनों में भीड़ की मॉनिटरिंग में लगाए गया हैं।इस दौरान उनकी देखरेख में दिव्यांग यात्री को रेल वॉलिंटियर द्वारा ट्रेन मे चढाया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/अजय/चंदा