रचना और देवांशु पर लॉकेट ने साधा निशाना
हुगली, 29 मार्च(हि. स.)। हुगली लोकसभा केंद्र की निवर्तमान सांसद और वर्तमान में भाजपा उम्मीदवार लॉके
ििि


हुगली, 29 मार्च(हि. स.)। हुगली लोकसभा केंद्र की निवर्तमान सांसद और वर्तमान में भाजपा उम्मीदवार लॉकेट चटर्जी ने शुक्रवार को तमलुक लोकसभा केंद्र से तृणमूल उम्मीदवार देवांशु भट्टाचार्य और हुगली लोकसभा केंद्र से तृणमूल उम्मीदवार रचना बनर्जी पर एक साथ हमला बोला। देवांशु के बारे में भाजपा उम्मीदवार ने कहा कि वह बढ़कर पक्का हो गया है जबकि रचना बनर्जी के बारे में लॉकेट चटर्जी ने कहा कि वे भी भाजपा में आएंगी। हालांकि इस दौरान लॉकेट चटर्जी ने रचना बनर्जी का नाम नहीं लिया।

दरअसल लॉकेट शुक्रवार को अपने लोकसभा क्षेत्र में प्रचार अभियान पर निकलीं थी। इस दौरान उन्होंने विभिन्न मुद्दों पर विपक्ष पर हमला बोला। बिना नाम लिए रचना बनर्जी को संबोधित करते हुए लॉकेट ने कहा, ''सिद्धांत महापात्रा समझ गए हैं कि भ्रष्टाचार मुक्त देश बनाने के लिए उन्हें नरेंद्र मोदी का हाथ थामना होगा। लेकिन उन्हें (रचना को) यह समझ में नहीं आया। वह गलती से ''दीदी नंबर वन'' से आ गई हैं। बाद में उन्हें पछताना होगा।''

लॉकेट ने आगे कहा, ''वह (रचना) बिना जाने इस पार्टी (तृणमूल) में आ गईं हैं। मुझे पता है उन्हें आज या कल भाजपा में आना होगा।”

इतना ही नहीं, बशीरहाट में भाजपा उम्मीदवार रेखा पात्रा स्वास्थ्य साथी के एक्स हैंडल पर शेयर किए जाने के संबंध में लॉकेट ने कहा, ''देवांशु अभी बच्चा है। अगर देवांशु का गला दबा दें तो दूध निकल आएगा। वह बढ़कर पक्का हो गया है। आज चुनाव लड़ रहा है, हारने के बाद नहीं दी दिखेगा।'' हालांकि देवांशु की ओर से खबर लिखे जाने तक इस संबंध में कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली थी। हिन्दुस्थान समाचार /धनंजय /गंगा