डीआरजी के जवान की हत्या के मामले में एक नक्सली गिरफ्तार
बीजापुर /रायपुर, 29 मार्च (हि.स.)। नक्सलियों के स्मॉल एक्शन टीम द्वारा डीआरजी के जवान की 24 मार्च को
डीआरजी के जवान की हत्या के मामले में एक नक्सली गिरफ्तार


बीजापुर /रायपुर, 29 मार्च (हि.स.)। नक्सलियों के स्मॉल एक्शन टीम द्वारा डीआरजी के जवान की 24 मार्च को की गई हत्या के मामले में एक नक्सली को गिरफ्तार किया है।घटना के मास्टरमाइंड संतोष पोटाम (18 ) निवासी कोरचोली पटेलपारा थाना गंगालूर को बीजापुर के बालक छात्रावास से गिरफ्तार किया गया।

गुरुवार देर शाम पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार आरोपित नक्सली की गिरफ्तारी के बाद नक्सलियों के अर्बन लिंक का भी पता चला है।पुलिस के अनुसार जल्द ही नक्सलियों के शहरी नेटवर्क को ध्वस्त कर दिया जायेगा ।

संतोष पोटाम को बीजापुर शहर के बालक छात्रावास से पकड़ा गया है। नक्सली संतोष पोटाम की बहन भी नक्सली संगठन से जुड़ी है। पुलिस के मुताबिक दुर्गम पर जानलेवा हमले के लिए संतोष पोटाम ने ही स्मॉल एक्शन टीम को सूचना पहुंचाई थी।घटना से पहले पोटाम ने इलाके की रेकी की थी। बीजापुर पुलिस का कहना है कि जल्द ही नक्सलियों के शहरी नेटवर्क को ध्वस्त कर उनके मददगारों को पकड़ लिया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार /केशव शर्मा