बारासात में अपने ही उम्मीदवार को भाजपा नेताओं ने बताया ड्रग्स माफिया, चुनाव आयोग से शिकायत
कोलकाता, 29 मार्च (हि.स.)। उत्तर 24 परगना की बारासात लोकसभा सीट पर उम्मीदवार की घोषणा के बाद से ही भ
TMC and BJP-0


कोलकाता, 29 मार्च (हि.स.)। उत्तर 24 परगना की बारासात लोकसभा सीट पर उम्मीदवार की घोषणा के बाद से ही भाजपा कार्यकर्ता अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। पार्टी के चुनाव कार्यालय और जिला पार्टी कार्यालय में भाजपा उम्मीदवार स्वपन मजूमदार के खिलाफ पोस्टर लगे देखे गए। अब पार्टी के नेताओं ने स्वपन के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई है। तृणमूल ने इस पर जमकर चुटकी ली है। हालांकि, स्वपन का दावा है कि इसके पीछे सत्ताधारी पार्टी की ''साजिश'' है।

जब से स्वपन के नाम की उम्मीदवार के रूप में घोषणा की गई है, पार्टी कार्यकर्ताओं का एक वर्ग सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ गुस्सा जाहिर किया है। एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें एक व्यक्ति को यह कहते हुए सुना जा सकता है, ''बारासात लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बने स्वपन मजूमदार महाशय एक ड्रग माफिया हैं।'' हम ऐसे उम्मीदवार के लिए प्रचार कैसे कर सकते हैं?''

सूत्रों ने बताया कि वह शख्स स्थानीय भाजपा नेता श्यामल दास हैं। बारासात लोकसभा क्षेत्र में कुछ स्थानों पर स्वपन के खिलाफ पोस्टर भी लगाए गए थे। अब अशोकनगर के भाजपा नेता उप्पला विश्वास और बारासात के भाजपा नेता सुभाष चंद्र रॉय ने आयोग को पत्र लिखा है। उनके मुताबिक स्वपन ने हलफनामे में असम में मादक पदार्थों की तस्करी से जुड़े एक मामले की ''झूठी'' जानकारी दी। उन्होंने अपनी शैक्षणिक योग्यता और संपत्ति के बारे में भी ''गलत'' जानकारी दी है।

तृणमूल नेता कुणाल घोष ने स्वप्न मजूमदार की तस्वीर शेयर करते हुए कहा है, ''क्या यह भाजपा का बारासात उम्मीदवार है ? यदि हां, तो वह घोषित मादक पदार्थ अपराधी है। हिन्दुस्थान समाचार /ओम प्रकाश /गंगा