राजगढ़ः पेड़ काटने की मना करने पर जातिसूचक शब्द बोलकर बुजुर्ग के साथ मारपीट
राजगढ़, 28 मार्च (हि.स.)। कुरावर थाना क्षेत्र के ग्राम कोटरीकला में बुधवार की रात खेत पर लगे पेड़ काटन
राजगढ़ः पेड़ काटने की मना करने पर जातिसूचक शब्द बोलकर बुजुर्ग के साथ मारपीट


राजगढ़, 28 मार्च (हि.स.)। कुरावर थाना क्षेत्र के ग्राम कोटरीकला में बुधवार की रात खेत पर लगे पेड़ काटने की मना करने पर हुए विवाद में बाप-बेटा ने जाति के बारे में गालियां देते हुए बुजुर्ग व्यक्ति के साथ मारपीट की। पुलिस ने आरोपित बाप-बेटा के खिलाफ एससीएसटी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया है।

पुलिस के अनुसार ग्राम कोटरीकला निवासी काशीराम(65) पुत्र दांगलिया सिलावट ने गुरुवार को थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई, जिसमें उसने बताया कि खेत पर लगे पेड़ काटने से रोकने पर बीती रात वहीं के रउफ पुत्र हमीदखां और उसके बेटे जुनेदखां ने जाति के बारे में अश्लील गालियां देते हुए मारपीट की, विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग गए। पुलिस ने आरोपित बाप-बेटा के खिलाफ धारा 294, 323, 506, एससीएसटी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।

हिन्दुस्थान समाचार/ मनोज पाठक/मुकेश