मप्र: मुख्यमंत्री के छिंदवाड़ा में सब गडबड़ है वाले बयान पर कमलनाथ का पलटवार, कहा- यह छिंदवाड़़ा वासियों का अपमान
भोपाल, 28 मार्च (हि.स.)। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा एक दिन पहले छिंदवाड़ा में भाजपा प्रत्याशी क
मप्र: मुख्यमंत्री के छिंदवाड़ा में सब गडबड़ है वाले बयान पर कमलनाथ का पलटवार, कहा- यह छिंदवाड़़ा वासियों का अपमान


भोपाल, 28 मार्च (हि.स.)। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा एक दिन पहले छिंदवाड़ा में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में आयोजित सभा के दौरान दिये गए बयान पर सियासत तेज हो गई है। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने अपने बयान में कहा था कि छिंदवाड़ा अब कांग्रेस का गढ़ नहीं रहा, यहां सबकुछ गड़बड़ है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पलटवार करते हुए उनके बयान को छिंदवाड़ावासियों का अपमान बताया है और माफी मांगने की मांग की है।

कमलनाथ ने सोशल मीडिया एक्स पर पाेस्ट करते हुए लिखा मैंने आज अख़बारों में पढ़ा कि मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव कह रहे हैं कि छिंदवाड़ा में सब गड़बड़ है। यह छिंदवाड़ा वासियों का अपमान है, छिंदवाड़ा की अस्मिता के साथ खिलवाड़ है। मुख्यमंत्रीजी आप छिंदवाड़ा के आदिवासी समाज को, छिंदवाड़ा के मेहनतकश नौजवान को, छिंदवाड़ा की सम्मानित माताओं और बहनों को, छिंदवाड़ा के मज़दूर और किसानों को गड़बड़ कह रहे हैं।

कमलनाथ ने मांग करते हुए कहा कि छिंदवाड़ा के इस घोर अपमान के लिए आपको तत्काल छिंदवाड़ा की जनता से माफ़ी माँगनी चाहिए। हालाँकि इस कृत्य के लिए छिंदवाड़ा की जनता आपको कभी माफ़ नहीं करेगी।

हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा/मुकेश