उज्जैन में 31 मार्च को होगा जीतो अहिंसा रन का आयोजन
उज्जैन, 28 मार्च (हि. स.)। जैन इंटरनेशनल ट्रेड आर्गनाईजेशन (जीतो) द्वारा अहिंसा के संदेश को जन-जन और
उज्जैन में 31 मार्च को होगा जीतो अहिंसा रन का आयोजन


उज्जैन, 28 मार्च (हि. स.)। जैन इंटरनेशनल ट्रेड आर्गनाईजेशन (जीतो) द्वारा अहिंसा के संदेश को जन-जन और घर-घर तक पहुंचाने का संकल्प लिया है। इसी क्रम में अहिंसा का प्रचार करने के लिए 31 मार्च को उज्जैन में जीतो अहिंसा रन का आयोजन किया जा रहा है। सभी के लिए खुली इस दौड़ में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के माध्यम से हिस्सा लिया जा सकता है।

जैन इंटरनेशनल ट्रेड आर्गनाईजेशन (जीतो) उज्जैन की चेयरपर्सन मंजू सूर्या और चीफ सेकेट्ररी प्रीति मूथा ने गुरुवार को बताया कि हम सभी अहिंसा के पुजारी हैं। अहिंसा को प्रमोट करना है। अहिंसा को घर घर पहुंचाने के उद्देश्य से देशभर में जीतो अहिंसा रन का आयोजन किया जा रहा है। उज्जैन में अहिंसा रन का आयोजन ३१ मार्च को होगा। सभी शहरवासी इस अहिंसा रन में रजिस्ट्रेशन के माध्यम से हिस्सा ले सकते है। अहिंसा रन दो भागों में होगी। एक ३ किमी की और दूसरी ५ किमी की। अहिंसा रन का शुभारंभ 31 मार्च को प्रात:6:30 बजे होगा।

रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन होंगे

3 किलोमीटर की रन कोठी से शुरू होकर विक्रम वाटिका,देवास रोड़,साइंस कॉलेज के पास वाले रास्ते से होते हुए कोठी पर समाप्त होगी। (इसमें दौडऩा जरूरी नहीं आप चल भी सकते हैं)।

5 किलोमीटर कोठी से शुरू होकर कलेक्टर बंगले के सामने से श्री गंगा रेस्त्रा होते हुए देवास रोड़, भरतपुरी तिराह,साइंस कॉलेज के पास वाले रास्ते से होते हुए कोठी पर समाप्त होगी।

रन का हिस्सा बनने के लिए ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन होगा।

रन में प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार के अलावा 5-5 अन्य अन्य पुरस्कार भी होंगे

रन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने वाले प्रतिभागी को टी-शर्ट, ई-सर्टिफिकेट, मैडल दिया जाएगा। वही 20-20 के ग्रुप में रजिस्ट्रेशन कराने वाले प्रतिभागी को बेब नंबर और मैडल दिया जाएगा।

जीतो अहिंसा रन में शहर के सभी वर्ग-समुदाय के नागरिक शामिल हो सकते है।

रन के लिए ऑनलाइन के अलावा ऑफलाइन फॉर्म भी उपलब्ध हैं।

रजिस्ट्रेशन के लिए इस लिंक पर क्लिक करें-https://registrations.indiarunning.com/iifl-jito-ahimsa-run-ujjain-29707

हिन्दुस्थान समाचार/ललित ज्वेल

/मुकेश