लोस चुनाव-24: अल्पसंख्यक मतदाताओं को लुभाने के लिए इफ्तार पार्टियों का आयोजन
हैलाकांदी (असम), 28 मार्च (हि.स.)। इस बार करीमगंज लोकसभा क्षेत्र में अल्पसंख्यक मतदाताओं को लुभाने क
लोस चुनाव-24: अल्पसंख्यक मतदाताओं को लुभाने के लिए इफ्तार पार्टियों का आयोजन


हैलाकांदी (असम), 28 मार्च (हि.स.)। इस बार करीमगंज लोकसभा क्षेत्र में अल्पसंख्यक मतदाताओं को लुभाने के उद्देश्य से राजनीतिक कार्यक्रमों का आयोजन शुरू हो गया है। एक के बाद एक राजनीतिक दलों ने अल्पसंख्यक मतदाताओं को लुभाने के उद्देश्य से इफ्तार पार्टी शुरू की है। भाजपा के अल्पसंख्यक मोर्चा के बाद एआईयूडीएफ ने इस बार हैलाकांदी में इफ्तार पार्टी का आयोजन किया है।

उल्लेखनीय है कि इफ्तार पार्टी का आयोजन बीती देर शाम को एआईयूडीएफ की ओर से हैलाकांडी जिले के कृष्णापुर में किया गया। इफ्तार पार्टी में स्थानीय विधायक सुजाम उद्दीन लस्कर और सोनाई निर्वाचन क्षेत्र के विधायक करीम उद्दीन बरभुइंया एआईयूडीएफ उम्मीदवार सहाबुल इस्लाम चौधरी के साथ मौजूद थे।

इस बीच, विधायक करीमुद्दीन ने कांग्रेस उम्मीदवार हाफिज राशिद अहमद चौधरी पर निशाना साधते हुए उन्हें भाजपा का दूसरा उम्मीदवार बताया। विधायक करीम उद्दीन ने बताया कि हाफिज राशिद ने मुख्यमंत्री को निर्वाचन क्षेत्र उपहार में देने के लिए कांग्रेस का टिकट लिया था। एआईयूडीएफ उम्मीदवार शहाबुल इस्लाम चौधरी ने दावा किया कि वह इस बार एक लाख वोटों के अंतर से जीतेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / किशोर /श्रीप्रकाश/अरविंद