शहडोल संसदीय क्षेत्र से संवीक्षा में सभी 10 अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्र पाए गए विधिमान्य
अनूपपुर, 28 मार्च (हि.स.)। लोकसभा आम निर्वाचन 2024 शहडोल (अ.ज.जा.) लोकसभा निर्वाचन के लिए दाखिल किए
शहडोल संसदीय क्षेत्र से संवीक्षा में सभी 10 अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्र पाए गए विधिमान्य


अनूपपुर, 28 मार्च (हि.स.)। लोकसभा आम निर्वाचन 2024 शहडोल (अ.ज.जा.) लोकसभा निर्वाचन के लिए दाखिल किए गए नाम निर्देशन पत्रों की गुरुवार को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी तथा रिटर्निंग ऑफीसर आशीष वशिष्ठ के द्वारा अभ्यार्थियों व उनके प्रतिनिधियों की उपस्थिति में संवीक्षा की गई। इस दौरान सभी 10 निर्देशन पत्र पाए गए विधिमान्य पाये गए।

जिला निर्वाचन अधिकारी तथा रिटर्निंग ऑफीसर आशीष वशिष्ठ ने बताया कि नाम निर्देशन पत्र वापस लिए जाने की अंतिम तिथि 30 मार्च को अपरान्ह 3 बजे तक निर्धारित है। इसके पश्चा्त अभ्यर्थियों को प्रतीक चिन्हों का आवंटन किया जाएगा। मतदान 19 अप्रैल को होगा तथा मतगणना की तिथि 04 जून निर्धारित है।

हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला/मुकेश