बिहार में 31 मार्च तक सतायेगी गर्मी, अधिकतम तापमान पहुंचेगा 38 सेंटीग्रेड
पटना, 28 मार्च (हि.स.)। पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने 31 मार्च तक के लिए अलर्ट जारी किया है। केन्द्र क
बिहार में 31 मार्च तक सतायेगी गर्मी, अधिकतम तापमान पहुंचेगा 38 सेंटीग्रेड


पटना, 28 मार्च (हि.स.)। पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने 31 मार्च तक के लिए अलर्ट जारी किया है। केन्द्र के मुताबिक उत्तर बिहार के लगभग सभी जिलों में 31 मार्च यानी रविवार तक गर्मी का प्रकोप रहेगा और अधिकतम तापमान 38 सेंटीग्रेड तक पहुंच जाएगा। मौसम विभाग ने फिलहाल बारिश की संभावना नहीं जतायी है।

मौसम केंद्र से जारी पूर्वानुमान के मुताबिक उत्तर-पश्चिम बिहार के पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, सारण और गोपालगंज में आगामी 31 मार्च तक अधिकतम तापमान 34 से 36 सेंटीग्रेड और न्यूनतम तापमान 20 से 24 सेंटीग्रेड रहने का अनुमान है। दूसरी ओर उत्तर – मध्य बिहार के सीतामढ़ी, शिवहर , मधुबनी, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, वैशाली और दरभंगा में अधिकतम तापमान 32 से 38 सेंटीग्रेड तक पहुंचने का पूर्वानुमान जारी किया गया है और न्यूनतम तापमान 20 से 24 सेंटीग्रेड रहने का अनुमान है इसकी वजह से गर्मी का प्रकोप मार्च माह में ही अपने शबाब पर रहेगा।

उत्तर-पूर्व बिहार के सुपौल, अऱररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया और कटिहार अधिकतम तापमान 32 से 34 सेंटीग्रेड के बीच रहेगा, और न्यूनतम तापमान 20 से 24 सेंटीग्रेड रहने का अनुमान है। जबकि दक्षिण – पश्चिम बिहार के रोहतास, बक्सर, भोजपुर, भभुआ, औरंगाबाद और अरवल में अधिकतम तापमान 34 से 38 सेंटीग्रेड के मध्य रहने का पूर्वानुमान है, और न्यूनतम तापमान 20 से 24 सेंटीग्रेड रहने का अनुमान है । वहीं दक्षिण - मध्य बिहार के पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय और जहानाबाद में 34 से 38 सेंटीग्रेड अधिकतम तापमान रहेगा, और न्यूनतम तापमान 20 से 24 सेंटीग्रेड रहने का अनुमान है। दक्षिण- पूर्व बिहार की बात करे तो भागलपुर, बांका, मुंगेर, खगड़िया और जमुई में अधिकतम तापमान 32 से 36 सेंटीग्रेड के मध्य रहने का पूर्वानुमान है, और न्यूनतम तापमान 20 से 24 सेंटीग्रेड रहने का अनुमान है।

हिन्दुस्थान समाचार/गोविन्द/चंदा