लोस चुनाव-24: बीपीएफ की गोसाईगांव चुनाव प्रबंधन समिति गठित
कोकराझार (असम), 28 मार्च (हि.स.)। लोकसभा चुनाव को सही तरीके से संपन्न कराने के लिए बोडोलैंड पीपुल्स
लोस चुनाव-24: बीपीएफ की गोसाईगांव चुनाव प्रबंधन समिति गठित


कोकराझार (असम), 28 मार्च (हि.स.)। लोकसभा चुनाव को सही तरीके से संपन्न कराने के लिए बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट (बीपीएफ) की शराईबिल प्रखंड चुनाव प्रबंधन समिति का गठन किया गया। बीपीएफ के सूत्रों ने आज बताया है कि शराईबिल परिषद क्षेत्र के पार्षद एवं पूर्व कार्यकारिणी सदस्य मृत्युंजय नार्जारी की अध्यक्षता में गोसाईगांव के टीपी रोड स्थित पार्टी कार्यालय में बुधवार की देर शाम को कार्यकर्ताओं की बैठक हुई।

बैठक में 51 सदस्यीय चुनाव प्रबंधन समिति का गठन किया गया। जिसमें मकेंद्र नार्जारी को अध्यक्ष और रिजवान अहमद को संयोजक बनाया गया। इसके बाद नवगठित चुनाव प्रबंधन समिति के नेतृत्व में बीपीएफ पार्टी कार्यकर्ताओं ने मतदाताओं को बीपीएफ के सिद्धांतों के बारे में समझाया और मतदाताओं से आगामी लोकसभा चुनाव में बीपीएफ प्रत्याशी खम्फा बरग्यारी को भारी अंतर से विजयी कराने की अपील की।

बीपीएफ केंद्रीय चुनाव प्रबंधन समिति के अध्यक्ष और पूर्व विधायक थानेश्वर बसुमतारी पार्टी के पर्यवेक्षक के रूप में उपस्थित थे और उन्होंने पार्टी के बूथ, ब्लॉक और जिला स्तर के कार्यकर्ताओं और समर्थकों से पार्टी के लिए काम करने का आग्रह किया। इस बीच, गोसाईंगांव जिला बीपीएफ की गुमा ब्लॉक चुनाव प्रबंधन समिति के अध्यक्ष के रूप में बीपीएफ के वरिष्ठ नेता परेश चंद्र ब्रह्म की अध्यक्षता में 45 सदस्यीय चुनाव प्रबंधन समिति का गठन किया गया, रजनीकांत नार्जारी को जामद्वार ब्लॉक चुनाव प्रबंधन समिति का अध्यक्ष बनाया गया।

इसी तरह कचुगांव ब्लॉक इलेक्शन मैनेजमेंट कमेटी का गठन किया गया, जिसमें नरसिम्हा ग्यारी को अध्यक्ष, मकबूल हुसैन को संयोजक बनाया गया। वहीं श्रीरामपुर ब्लॉक इलेक्शन मैनेजमेंट कमेटी का गठन किया गया, जिसमें एलेक्सियास मुर्मू को अध्यक्ष और मुजीबुर रहमान को संयोजक बनाया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / किशोर /श्रीप्रकाश/अरविंद