हिसार : पांच महीने की बच्ची का हर्निया का किया सफल ऑपरेशन
-नागरिक अस्पताल में इतनी छोटी बच्ची के हर्निया का ऑपरेशन करने का पहला मामला -एसएमओ डाक्टर राहुल बुद
हर्निया के ऑपरेशन के बाद बच्ची को गोद में लिए डॉ. एमके ढींगरा व उनके साथ है टीम।


-नागरिक अस्पताल में इतनी छोटी बच्ची के हर्निया का ऑपरेशन करने का पहला मामला

-एसएमओ डाक्टर राहुल बुद्धिराजा ने सर्जन डॉ. एमके ढींगरा और उनकी टीम को दी बधाई

हिसार, 27 मार्च (हि.स.)। हांसी के नागरिक अस्पताल में मात्र पांच महीने की बच्ची का हर्निया का सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया गया। बच्ची का ऑपरेशन नागरिक अस्पताल में तैनात सर्जन डॉ. एमके ढींगरा और उनकी टीम ने किया। इतनी छोटी बच्ची का इंग्वाइनल हर्निया का सफलतापूर्वक ऑपरेशन किए जाने के बाद एसएमओ डॉ. राहुल बुद्धिराजा ने सर्जन डॉ. एमके ढींगरा और उनकी टीम को बधाई दी।

बच्ची का ऑपरेशन करने वाले सर्जन डॉ. एमके ढींगरा ने बताया कि उनके पास मंगलवार को मसूदपुर निवासी विनोद ओर उसकी पत्नी अपनी पांच महीने की बच्ची को लेकर आए थे। बच्ची को दूध पीने के बाद पेट में सूजन आ जाती थी और वह रोने लग जाती थी। बच्ची की मेडिकल जांच के बाद पता चला कि बच्ची इंग्वाइनल हर्निया रोग से पीड़ित है और हर्निया रोग से पीड़ित रोगी का जितना जल्द हो सके ऑपरेशन करना होता है।

इसके बाद बच्ची के माता-पिता की सहमति के उपरांत बुधवार को नागरिक अस्पताल में ऑपरेशन किया गया। उन्होंने बताया कि नागरिक अस्पताल की सीनियर एनेस्थेटिस्ट डॉ. मोना दुआ ने बच्ची को बेहोश किया और करीब 45 मिनट में बच्ची के हर्निया का सफलतापूर्वक ऑपरेशन हुआ। उन्होंने बताया कि नागरिक अस्पताल हांसी में यह आज तक के इतिहास में सबसे छोटी बच्ची का सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया गया है। आज से पहले नागरिक अस्पताल में ढाई साल के बच्चे का ऑपरेशन किया गया था। उन्होंने बताया कि ऑपरेशन के बाद बच्ची बिल्कुल स्वस्थ है और उसको वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। गुरुवार सुबह बच्ची को डिस्चार्ज कर दिया जाएगा।

बच्ची के पिता विनोद ने बताया कि उसकी बच्ची के पैदा होने के दो महीने बाद वह दूध पीने के बाद रोने लग जाती थी और एक दिन नहलाते समय उसकी मां को उसके पर पेट में सूजन दिखाई दिया। इसके बाद डाक्टरों को दिखाया गया लेकिन बच्ची को आराम नहीं हुआ। इसके बाद उनके एक दोस्त ने उसे बच्ची को नागरिक अस्पताल में डॉक्टर एमके ढींगरा को दिखाने के लिए कहा तो वो अपनी बेटी को लेकर अस्पताल पहुंचे। डॉ. एमके ढींगरा ने जांच उपरांत पाया कि उसकी बेटी हर्निया रोग से पीड़ित है और डॉ. एमके ढींगरा ने उन्हें तुरंत ऑपरेशन करवाने की सलाह दी।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/रामानुज