Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

सिरसा, 5 दिसंबर (हि.स.)। विभिन्न किसानों केसंगठनों द्वारा दिल्ली कूच को लेकर सिरसा पुलिस पूरी तरह से एक्शन मोड पर आ गई है। किसी भी आपात स्थिति के दौरान जिला में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए मॉक ड्रिल करवाकर पुलिस जवानों को महत्वपूर्ण टिप्स दिए गए।
जिला के पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि किसान संगठनों द्वारा संभावित दिल्ली कूच को लेकर जिला में कानून व्यवस्था बनाए रखना के लिए जिला पुलिस केअधिकारियों तथा जवानों को मॉक ड्रिल करवाकर उन्हें महत्वपूर्ण टिप्स दिए गए हैं। उन्होंने बतायाकि पुलिस जवानो को निर्देश दिए गए है कि किसी भी प्रदर्शन, धरने,जाम या आपात स्थिति के दौरान आमजन के साथ मैत्रीपूर्ण व्यवहारकर उनका सहयोग लिया जाए। अन्य लोगों को किसी भी प्रकार की दिक्कत का सामना नकरना पड़े। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस अधिकारियों तथा जवानों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के दौरान आम जन का सहयोग लें। कानून से खिलवाड़ करने वालों के साथ सख्ती से निपटा जाए। पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि सभी पुलिस अधिकारियों में जवानों को निर्देश दिया गया है कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के दौरान स्थानीय प्रशासन का सहयोग ले तथा उनके साथ बेहतर तालमेल बनाए रखें।
उन्होंने आमजन से आह्वान किया है कि किसी भी मांग को संवैधानिक तरीके से रखें तथा किसी बहकावे में आकर कोई भी गैर कानूनी कार्य न करें। मॉक ड्रिल के दौरान पुलिस अधिकारियों तथा कर्म कर्मियों को भीड़ पर निबंध नियंत्रण करने तथा आपात स्थिति से निपटने के लिए विस्तार से जानकारी दी गई। पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि जिला सिरसा के साथ लगते पंजाब तथा राजस्थान सीमा पर भी स्थापित पुलिस नको तथा अन्य मार्गों पर सुरक्षा के सूक्त प्रबंध किए गए हैं। पुलिस अधीक्षक ने पंजाब के साथ लगते मलोट नाका बठिंडा नाका तथा मसाज वाला इत्यादि पर जाकर सुरक्षा प्रबंध का जायजा लिया तथा आवश्यक निर्देश दिए।
हिन्दुस्थान समाचार / रमेश डाबर