जींद : किसान संगठनों द्वारा दिल्ली कूच को लेकर पुलिस अलर्ट
आठ डीएसपी, 14 कंपनियां तैनात, दातासिहंवाला-खनौरी बार्डर पर धारा 163 भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता लागू
दातासिंह वाला बॉर्डर पर तैनात पुलिसबल।


जींद, 5 दिसंबर (हि.स.)। किसान संगठनों द्वारा दिल्ली कूच को लेकर पुलिस अलर्ट हो गई है। जिला उपायुक्त द्वारा गुरुवार काे दातासिंह वाला-खनौरी बार्डर पर धारा 163 भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता लागू कर दी है। जिसमें पांच या उससे अधिक व्यक्ति संगठन के रूप में इकट्ठा नहीं हो सकते हैं। पैदल या ट्रैक्टर ट्रालियों व अन्य वाहनों के साथ जुलूस निकालने, प्रदर्शन करने, मार्च करने, लाठी, डंडा या हथियार लेकर चलने पर प्रतिबंध लागू है।

पंजाब के लगते दातासिंह वाला बॉर्डर पर पुलिस व अर्धसैनिक बलों की 14 कंपनियां तैनात की गई हैं। जो पुलिस की हर आने जाने वाले व्यक्ति पर नजर रखेगी। किसी को कानून व्यवस्था हाथ में लेने की इजाजत नहीं होगी। जिनमें चार कंपनी आरएएफ, तीन कंपनी आईआरबी, एक एचएपी, एक कंपनी दुर्गा शक्ति, एक कंपनी महिला फोर्स व 4 कंपनियां जिला पुलिस की रहेगी। पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी करते हुए बताया कि नरवाना से गढ़ी होकर पंजाब जाने वाला मुख्य मार्ग बंद रहेगा। यात्रियों से अनुरोध है कि यदि जरूरी ना हो तो यात्रा न करें। अपने एरिया में शांति बनाए रखें व प्रदर्शनकारियों का सहयोग न करें। गुरूवार को पत्रकारों से बातचीत में डीएसपी अमित भाटिया ने बताया कि किसान आंदोलन को देखते हुए पुलिस अलर्ट है। किसी को भी कानून व्यवस्था हाथ में नही लेने दी जाएगी। नरवाना से गढ़ी होकर पंजाब जाने वाला मुख्य मार्ग बंद रहेगा। यात्रियों से अनुरोध है कि यदि जरूरी ना हो तो यात्रा न करें। अपने एरिया में शांति बनाए रखें व प्रदर्शनकारियों का सहयोग न करें।

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा