Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पुलिस ने तहरीर मिलने पर शुरू की मामले की जांचहमीरपुर, 12 दिसम्बर (हि.स.)। गुरुवार को पेट्रोल पंप से सस्ता डीजल दिलाने के नाम पर दो युवकों ने एक व्यक्ति से टप्पेबाजी कर 47500 रुपये लेकर फरार हो गए। पीड़ित ने पुलिस थानाध्यक्ष को तहरीर देकर आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है।
सुमेरपुर थानाक्षेत्र के नरायनपुर गांव निवासी जितेंद्र सिंह ने थानाध्यक्ष को दी गई तहरीर में बताया कि वह गांव के पास हाइवे किनारे होटल किए है। पचखुरा खुर्द निवासी विपिन का दोपहर 2 बजे फोन आया कि वह सस्ते दाम पर डीजल दिलवा देगा। इस पर वह डीजल लेने के लिए दूसरे से 50000 रुपये कर्ज लेकर होटल में रख लिया। थोड़ी देर बाद विपिन एक अज्ञात साथी के साथ बाइक से आया और डीजल दिलाने के लिए सुमेरपुर पेट्रोल पंप आने के लिए कहा। लेकिन डीजल लोड होने की बाद वह दोनों बाइक से मौके से भाग निकले। उसने बताया कि 70 रुपये प्रति लीटर डीजल के हिसाब से 47500 उसने विपिन को दिए थे। लेकिन उसने पेट्रोल पंप में पैसा नहीं दिया। पीड़ित ने दोनों आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है। प्रभारी निरीक्षक सुमेरपुर अनूप सिंह ने बताया कि तहरीर मिल गई है। जांच शुरू कर दी गई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा