आईआईटी की छात्रा से दुष्कर्म के आरोप में निलम्बित हुए एसीपी, एसआईटी करेगी जांच
— कमिश्नरेट कानपुर से लखनऊ मुख्यालय अटैच हुए आरोपित एसीपी कानपुर, 12 दिसम्बर (हि.स.)। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) कानपुर की एक शोध छात्रा ने कमिश्नरेट कानपुर में तैनात एसीपी पर गम्भीर आरोप लगाया है। आरोप के मुताबिक शादी का झांसा देकर एसीपी
आरोपित एसीपी मोहसिन खान की फाइल फोटो


— कमिश्नरेट कानपुर से लखनऊ मुख्यालय अटैच हुए आरोपित एसीपी

कानपुर, 12 दिसम्बर (हि.स.)। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) कानपुर की एक शोध छात्रा ने कमिश्नरेट कानपुर में तैनात एसीपी पर गम्भीर आरोप लगाया है। आरोप के मुताबिक शादी का झांसा देकर एसीपी ने दुष्कर्म किया, जबकि एसीपी शादीशुदा है। जानकारी पर पीड़िता ने कल्याणपुर थाना में एसीपी मोहसिन खान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। वहीं पुलिस आयुक्त ने फौरन एक्शन लेते हुए एसीपी को निलम्बित कर दिया और डीजीपी कार्यालय लखनऊ से अटैच कर दिया। इसके साथ ही मामले की जांच के लिए एडीसीपी यातायात के नेतृत्व में मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है।

आईआईटी की पीड़िता शोध छात्रा ने बताया कि एसीपी मो​हसिन खान से उनकी मुलाकात दिसम्बर 2023 में कानपुर आईआईटी में एक कार्यक्रम के दौरान हुई थी। उस दौरान एक दूसरे का नंबर लिया गया, फिर दोनों में बातचीत होने लगी। एक दिन उन्होंने फोन किया कि आपके गाइड में आईआईटी से पीएचडी करना चाहते हैं। इसके लिए मुझे आपकी सहायता चाहिये। मैनें हां कर दिया और उनकी एडमिशन फीस जमा करते हुए एडमिशन के लिए अहम जानकारी दी। इसके बाद वह साइबर क्राइम और क्रिमिनोलॉजी में स्टडी करने लगे। धीरे—धीरे दोस्ती प्यार में बदल गई और इसी बीच उन्होंने शादी का प्रस्ताव दिया। इसके बाद शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया और जब मुझे पता चला कि वह शादी शुदा है तो कहने लगा कि पत्नी को तलाक दे दूंगा। पीड़िता ने एसीपी कलक्टरगंज मोहसिन खान के खिलाफ कल्याणपुर थाना में मुकदमा दर्ज करवाया है।

इसके साथ ही पीड़िता ने पुलिस से आग्रह किया है कि आईआईटी परिसर में एसीपी व उनका कोई भी नजदीकी व्यक्ति प्रवेश न कर सके। इसके अलावा मेरी पहचान गुप्त रखी जाए और सुरक्षा का विशेष ख्याल रखा जाये। मामला हाई प्रोफाइल होने के चलते पुलिस आयुक्त अखिल कुमार ने फौरन एक्शन लिया और एसीपी को निलम्बित करते हुए डीजीपी कार्यालय से सम्बद्ध कर दिया। डीसीपी साउथ अंकिता शर्मा ने बताया कि मामले की गहनता से जांच के लिए एडीसीपी यातायात अर्चना सिंह के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया है। एडीसीपी जांच के लिए आईआईटी पहुंची तो शुरुआती जांच में आरोप सही पाये गये हैं।

बताते चलें कि, एसीपी मोहसिन खान 2013 बैच के पीपीएस ऑफिसर हैं। साल 2015 में उन्होंने ड्यूटी ज्वाइन की थी। कानपुर में उनकी तैनाती 12 दिसम्बर 2023 को हुई थी वर्तमान में वह एसीपी कलक्टरगंज के पद पर तैनात थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अजय सिंह