मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव झारखण्ड में तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगे
भोपाल, 11 नवंबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज साेमवार काे झारखण्ड प्रदेश के चुनाव प्रवास पर रहेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव प्रातः 10.45 बजे झारखण्ड के गढ़वा जिले के गढ़वा विधानसभा के रामकांड़ा स्थित हाईस्कूल मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। मुख्
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव झारखण्ड में तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगे


भोपाल, 11 नवंबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज साेमवार काे झारखण्ड प्रदेश के चुनाव प्रवास पर रहेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव प्रातः 10.45 बजे झारखण्ड के गढ़वा जिले के गढ़वा विधानसभा के रामकांड़ा स्थित हाईस्कूल मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव दोपहर 12.05 बजे चिनिया बाजार एवं दोपहर 2 बजे चतरा जिले के सिमरिया विधानसभा के लावालोंग स्थित मेलाटेंड मैदान में जनसभा को संबोाधत करेंगे।

शिवराजसिंह चौहान बुधनी में जनसभाओं को संबोधित करेंगे

केन्द्रीय मंत्री शिवराजसिंह चौहान साेमवार को बुधनी विधानसभा के चुनाव प्रचार में रहेंगे। केन्द्रीय मंत्री श्री चौहान दोपहर 12 बजे बुधनी विधानसभा के चकलदी में जनसभा को संबोधित करेंगे। तत्पश्चात दोपहर 1ः30 बजे भैरूंदा में जनसभा एवं दोपहर 2ः40 बजे गोपालपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे