Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

कठुआ 31 अक्टूबर (हि.स.)। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज कठुआ की एनसीसी सशस्त्र इकाइयों ने राष्ट्रीय एकता दिवस की पूर्व संध्या पर कॉलेज की प्रिंसिपल प्रोफेसर सीमा मीर के मार्गदर्शन और डॉ. पिंकी सीटीओ 2 जेएंडके एनसीसी गर्ल्स बीएन और कॉलेज की 4 जेएंडके एनसीसी बीएन के लेफ्टिनेंट डॉ. दया राम एएनओ की देखरेख में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया।
कॉलेज की प्राचार्य प्रोफेसर सीमा मीर ने कहा कि भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल को भारत का एकीकरणकर्ता माना जाता है और रियासतों को एकजुट और स्वतंत्र भारत में एकीकृत करने के उनके अथक प्रयासों ने उन्हें भारत के इतिहास में एक सम्मानित स्थान दिलाया है। कार्यक्रम की शुरुआत प्रतिज्ञा ग्रहण समारोह से हुई जिसमें सभी कैडेटों के साथ-साथ विभिन्न स्टाफ सदस्यों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया। राष्ट्रीय एकता दिवस की प्रतिज्ञा हिंदी में कैडेट इंद्रजीत और अंग्रेजी में कैडेट पायल द्वारा दिलाई गई।
प्रतिज्ञा के बाद कॉलेज परिसर में एकता दौड़ आयोजित की गई, जिसे वरिष्ठ संकाय सदस्यों, विशेष रूप से प्रोफेसर संजीव गुप्ता, डॉ आरके मन्हास और डॉ यश पॉल शर्मा ने हरी झंडी दिखाई। यूनिटी रन के बाद एक भाषण गतिविधि हुई जिसमें दानिशा देवी, नितिका, दीक्षा शर्मा, सलोनी जसरोटिया और रूबी नामक कैडेटों ने एकजुट भारत के लिए पटेल के दृष्टिकोण और राष्ट्रीय अखंडता को बढ़ावा देने में उनके अथक प्रयासों पर प्रकाश डाला। यह आयोजन उन मूल्यों की याद दिलाता है जिनके लिए पटेल खड़े थे और आज के विविध समाज में एकता को बढ़ावा देने का महत्व है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया