Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

नई दिल्ली, 31 अक्टूबर (हि.स.)। भारत फीफा विंडो के दौरान 18 नवंबर को हैदराबाद के गाचीबोवली स्टेडियम में एक दोस्ताना मैच में मलेशिया की मेजबानी करेगा। अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने बुधवार को उक्त घोषणा की।
इससे पहले यह मैच 19 नवंबर को होना था। फीफा रैंकिंग में मलेशिया फिलहाल 133वें स्थान पर है, जबकि भारत 125वें स्थान पर है। आखिरी बार दोनों टीमें अक्टूबर 2023 में मर्डेका कप सेमीफाइनल में भिड़ी थीं, जिसमें भारतीय टीम को 4-2 से हार का सामना करना पड़ा था।
हैदराबाद के गाचीबोवली स्टेडियम ने सितंबर में इंटरकॉन्टिनेंटल कप की भी मेजबानी की थी, जहां भारत ने मॉरीशस के खिलाफ गोल रहित ड्रॉ खेला था और फिर सीरिया से 0-3 से हार गया था।
मनोलो मार्केज़ की टीम ने आखिरी बार 12 अक्टूबर को खेला था, जहां उसने वियतनाम में खेले गए मैच में 1-1 से ड्रा खेला था।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे