Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
दशहरा से दीपावली तक बंद रहती है गंगा
हरिद्वार, 30 अक्टूबर (हि.स.)। दशहरा पर्व की रात से जल विहीन हर की पैड़ी व उत्तरीखंड गंग नहर में मूल गंगा से बुधवार रात जल छोड़ दिया जाएगा। सिंचाई विभाग के अधिकारी डैम खोलने की प्रक्रिया की निगरानी के लिए वीआईपी घाट पर शाम से ही डटे हुए हैं।
हरिद्वार मैं तैनात उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग के एसडीओ अनिल निमेष ने बताया कि रात्रि 9 बजे से चरणबद्ध रूप से डैम के गेट खोले जाएंगे। सुबह तक गंगा पहले की तरह तीन हजार क्यूसेक जल क्षमता के साथ प्रवाहित होगी।
उन्होंने जनता से अपील की कि रात में कोई भी गंगा किनारे न रहे।गंगा स्वच्छता व मेंटेनेंस कार्यों में लगे कार्मिकों को भी गंगा में कोई वाहन या उपकरण न छोड़ने के निर्देश दिए गए हैं।
गौरतलब है कि वार्षिक मेंटेनेंस के लिए प्रतिवर्ष उत्तरीखंड गंग नहर को दशहरा से लेकर दीपावली तक बंद किया जाता है। इस गंगा बंदी के कारण हर की पैड़ी सहित कानपुर तक जाने वाली गंग नहर इन दिनों जल विहीन हो जाती है। जाहिर है कि इस अवधि में हरिद्वार आने वाले श्रद्धालुओं को हर की पैड़ी पर स्नान लायक जल ना देखकर निराशा हाथ लगती है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला