Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 25 अक्टूबर (हि.स.)। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु आज और कल छत्तीसगढ़ के दौरे पर रहेंगी। वो आज छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एम्स के दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेंगी।
भारत सरकार के पत्र एवं सूचना कार्यालय (पीआईबी) की विज्ञप्ति के अनुसार, राष्ट्रपति इसके बाद एनआईटी रायपुर के 14वें दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी। इसके अलावा नया रायपुर में पुरखौती मुक्तांगन का दौरा करेंगी।
पीआईबी के अनुसार, राष्ट्रपति मुर्मु अगले दिन आईआईटी भिलाई के चौथे दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी। वह रायपुर में पंडित दीनदयाल उपाध्याय मेमोरियल स्वास्थ्य विज्ञान और आयुष विश्वविद्यालय छत्तीसगढ़ के तीसरे दीक्षांत समारोह में भी शामिल होंगी।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकुंद