Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

हरिद्वार, 24 अक्टूबर (हि.स.)। एक तेज रफ्तार कंटेनर ने सड़क पार कर रही महिला को टक्कर मार दी जिससे महिला की मौत हो गई। हादसे के बाद कंटेनर चालक मौके से भाग गया। पुलिस ने कंटेनर को कब्जे में ले लिया है। जबकि, महिला के शव को मोर्चरी में रखवा दिया है। पुलिस फरार चालक की तलाश में जुट गई है। हादसा हरिद्वार जिले में भगवानपुर के मक्खनपुर इलाके में हुआ।
भगवानपुर थाना प्रभारी भार सूर्य भूषण नेगी ने बताया कि क्षेत्र के मक्खनपुर में एक महिला शाहजहां उम्र 40 वर्ष सड़क पार कर रही थी। इसी बीच एक तेज रफ्तार कंटेनर ने उसे टक्कर मार दी। जिससे महिला सड़क पर बुरी तरह से घायल हो गई। कंटेनर भगवानपुर की तरफ से छुटमलपुर की ओर जा रहा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल अवस्था में महिला को 108 के जरिए रुड़की के सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां पर डॉक्टरों ने शाहजहां को मृत घोषित कर दिया।
महिला उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के गागलहेड़ी की रहने वाली थी जो अपने पति के साथ पिछले करीब चार महीने से भगवानपुर के मक्खनपुर में किराए के मकान में रह रही थी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला