Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
धमतरी, 24 अक्टूबर (हि.स.)। धनतेरस के पूर्व पुष्य नक्षत्र में धमतरी शहर का बाजार जमकर चमका। लोगों ने देर शाम तक खरीदारी की। आभूषण, कपड़ा, श्रृंगार सामग्री, जूते चप्पल, मिठाई की दुकान में खरीदारी करने लोगों की भीड़ लगी रही। इसके अलावा शहर के चौक-चौराहों पर दीया कलश, फूल माला, बताशा बेच रहे फुटकर विक्रेताओं के पास भी लोगों का जमावड़ा लगा रहा। बड़ी संख्या में खरीदारी करने पहुंचे लोगों के कारण कई बार जाम जैसी स्थिति भी देखने को मिली लेकिन यातायात बाधित नहीं हुआ। इस साल दो दिन पुष्य नक्षत्र का योग है, इसके चलते आज भी बाजार में अच्छी खरीदी की संभावना दुकानदार जता रहे हैं।
त्योहारी सीजन को लेकर बाजार में लोगों की भीड़ बढ़ गई है। सदर मार्ग में जाम की स्थिति बनने से रोकने यातायात पुलिस ने चारपहिया व हैवी वाहनों की एंट्री पर रोक लगा दी है। दीपावली त्योहार में बाजार गुलजार हो गया है। लोग खरीदारी के लिए बाजार पहुंच रहे हैं। पुष्य नक्षत्र से बाजार की सभी दुकानों में लोगों की भीड़ देखी जा रही है। धनतेरस के पूर्व गुरूवार को पर बड़ी संख्या में लोग खरीदारी करने निकले। देर शाम तक खरीददारी होती रही। मिठाई विक्रेता चेतन हिन्दुजा ने बताया कि इस साल बाजार में रौनक देखने को मिल रही है। लोग जमकर पैसा खर्च कर रहे हैं। आभूषण विक्रेता ज्ञानचंद लुनावत ने बताया कि इस बार अच्छी फसल है। इस कारण से लोग बाजार में अच्छे से खरीदारी कर रहे हैं। धान कटाई भी कई स्थानों पर हो चुकी है, इसका भी फायदा मिल रहा है। त्योहार को देखते हुए यातायात पुलिस ने ट्रेफिक व्यवस्था बनाए रखी। बाजार में लोगों की बढ़ती भीड़ को देखकर घड़ी चौक से लेकर रामबाग तक सदर मार्ग में सुबह नौ बजे से रात्रि नौ बजे तक चार पहिया सहित हैवी वाहनों की एंट्री रोक दी गई है। वहीं सदर में अलग-अलग प्वाइंट बनाकर जवानों की ड्यूटी यातायात को व्यवस्थित करने में लगाई गई है।
हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा