Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
फारबिसगंज/अररिया, 24 अक्टूबर (हि.स.)।अररिया जिलान्तर्गत विधि व्यवस्था संधारण के दृष्टिकोण से गुरुवार को अररिया जिला पदाधिकारी अनिल कुमार एवं अररिया पुलिस अधीक्षक अमित रंजन की संयुक्त अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित परमान सभागार में जिला शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में स्थानीय राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि, जनप्रतिनिधि एवं जिले के प्रबुद्धजनों सहित सभी जिलास्तरीय पदाधिकारियों ने भाग लिया।
बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि अररिया बहुत ही शांत जिला रहा है। यहां के लोग बहुत ही नेक दिल और शांतिप्रिय हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि इस बैठक में उपस्थित हम सभी लोगों का दायित्व है कि अपने समाज के युवाओं और किशोर को किसी भी तरह के गलत काम में जाने से रोके और उन्हें बहकने ना दें। उन्होंने कहा कि अररिया में गंगा जमुनी तहजीब को कायम रखना, हम सब अमन पसंद लोगों का दायित्व है। इस क्रम में उन्होंने शांति समिति की बैठक में आए हुए लोगों से उनके सुझाव प्राप्त किए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Prince Kumar