'द साबरमती रिपोर्ट' का मोशन पोस्टर हुआ रिलीज
'द साबरमती रिपोर्ट' का नया मोशन पोस्टर सामने आया है, जो काफी दिलचस्प और शक्तिशाली लग रहा है, जिसमें एक जलती हुई अखबार की कतरन और बैकग्राउंड में गुस्से से भरी आंखें दिख रही हैं! यह दर्शकों को उत्सुकता से भर देता है कि आगे क्या होने वाला है। फिल्म क
'द साबरमती रिपोर्ट'


'द साबरमती रिपोर्ट' का नया मोशन पोस्टर सामने आया है, जो काफी दिलचस्प और शक्तिशाली लग रहा है, जिसमें एक जलती हुई अखबार की कतरन और बैकग्राउंड में गुस्से से भरी आंखें दिख रही हैं! यह दर्शकों को उत्सुकता से भर देता है कि आगे क्या होने वाला है। फिल्म का टीज़र 25 अक्टूबर को रिलीज़ होगा।

बालाजी मोशन पिक्चर्स, बालाजी टेलीफिल्म्स लिमिटेड का एक डिविजन और विकिर फिल्म्स प्रोडक्शन द्वारा प्रेजेंट, 'द साबरमती रिपोर्ट' में विक्रांत मैसी, राशी खन्ना और रिद्धि डोगरा लीड रोल में हैं। धीरज सरना के निर्देशन में शोभा कपूर, एकता आर कपूर, अमूल वी मोहन और अंशुल मोहन ने इसे प्रोड्यूस किया है। फिल्म को दुनिया भर में ज़ी स्टूडियोज की ओर से 15 नवंबर को रिलीज किया जायेगा।

------------------------------------------

हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे