Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
काठमांडू, 24 अक्टूबर (हि.स.)। नेपाल के पूर्व उप प्रधानमंत्री तथा गृहमंत्री रवि लामिछाने की पुलिस कस्टडी 7 दिनों के लिए बढ़ा दी गई है। कास्की जिला अदालत ने गुरुवार को रवि लामिछाने की पुलिस कस्टडी बढ़ाने का आदेश दिया है। सहकारी घोटाला में गिरफ्तार रवि लामिछाने की पुलिस कस्टडी दूसरी बार बढ़ाई गई है।
रवि लामिछाने को पिछले हफ्ते शुक्रवार को काठमांडू के पार्टी मुख्यालय से गिरफ्तार करके पोखरा ले जाया गया, जहां सूर्यदर्शन सहकारी बैंक घोटाले में उनके खिलाफ मुकदमा चल रहा है। रवि लामिछाने को पिछले रविवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से मिली 6 दिनों की पुलिस कस्टडी मिली थी। आज कस्टडी समाप्त होने पर पुलिस ने कास्की जिला अदालत में पेश करके हिरासत मांगी। कास्की जिला अदालत के न्यायाधीश चंद्रकांत पौडेल ने रवि लामिछाने की कस्टडी सात दिन बढ़ाने का आदेश दिया।
कोर्ट ने रवि लामिछाने को चेतावनी दी है कि यदि उनकी पार्टी ने अदालत के बाहर प्रदर्शन करना बंद नहीं किया तो इसके लिए उन पर अलग से मुकदमा चलाया जा सकता है। जज ने कहा कि न्यायिक प्रक्रिया को अवरोध करना भी एक संगीन जुर्म है। रवि लामिछाने के अलावा उनके व्यापारिक पार्टनर पूर्व डीआईजी छवि लाल जोशी की हिरासत भी 7 दिन के लिए बढ़ा दी गई है। उन्हें रवि की गिरफ्तारी से करीब 1 महीने पहले गिरफ्तार किया गया था।
-----------------------------------------------------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज दास