Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

उज्जैन, 11 अक्टूबर (हि.स.)। कांग्रेस के पूर्व पार्षद हाजी गुडडू कलीम की शुक्रवार सुबह 5 बजे घर मे घुसकर गोली मफकर हत्या हो गई। 4 अक्टूबर को ही उन पर फायर हुआ था और नाले में कूदकर जान बचाई थी।
नीलगंगा थाना पुलिस मृतक के मामा की सूचना पर वजीर पार्क कॉलोनी पहुंची। शव जब्त कर जिला अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए पहुंचवाया। मौके पर परिजनों द्वारा गुड्डू की पूर्व पत्नी और दो बेटों पर हत्या की बात पुलिस को कुछ लोगों ने कही। हालांकि पुलिस ने अभी इस पर अधिकृत टिप्पणी नहीं कि है। पुलिस को जानकारी मिली है कि परिवार में संपत्ति को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था।
उसी विवाद में 4 अक्टूबर को गुड्डू पर सुबह 6 बजे घर से निकलते समय कार सवार युवक में फायर करके हमला किया था। गुड्डू ने उस समय नाले में कूदकर जान बचाई थी,जिसमे उनकी हाथ की हड्डी में फ्रेक्चर हो गया था। ज्ञात रहे वे कॉलोनाईजर, होटल मालिक थे। एक समय पुलिस थाने के हिस्ट्रीशीटर रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / ललित ज्वेल