Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
चतरा, 1 अक्टूबर (हि.स.)। टंडवा थाना क्षेत्र के गाढ़ी गांव से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला एक मामला प्रकाश में आया है। मामले में एक मनचले युवक ने एक तीन वर्षीया मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया है।
पुलिस ने स्थानीय लोगों की सूझबूझ और मदद से गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी से पुलिस कड़ाई से पूछताछ कर रही है। आरोपित गाढ़ी क्षेत्र का ही निवासी हैं। जानकारी के अनुसार मासूम बच्ची स्थानीय नदी से नहाकर निर्वस्त्र हालत में अपने परिवार के लोगों के साथ पैदल अपने घर जा रही थी तभी बाईक सवार मनचले युवक ने उसे रोककर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। वहीं आरोपित के विरुद्ध मामला दर्ज की गई है। वहीं थाना प्रभारी अनिल उरांव ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर मामला दर्ज करते हुए उससे कड़ाई से पूछताछ की जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जितेन्द्र तिवारी