Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
लेबनान, 01 अक्टूबर (हि.स.)। इजराइल ने लेबनान में ग्राउंड ऑपरेशन शुरू कर दिया है। इजराइली सैनिक सोमवार देररात को ही टैंकों के साथ दक्षिणी लेबनान में घुस गए थे। मंगलवार को उत्तरी सीमा से सटे गांवों को निशाना बनाया जा रहा है।
हिजबुल्लाह के खिलाफ उनके इस सैन्य अभियान के बारे में इजरायल की सेना (आईडीएफ) ने मंगलवार को बताया कि उसके सैनिकों ने दक्षिणी लेबनान में हिजबुल्लाह के ठिकानों और बुनियादी ढांचो के खिलाफ टारगेटेड जमीनी हमला शुरू किया है। उसका कहा है कि वर्तमान जमीनी हमला उत्तरी सीमा के निकट स्थित लेबनानी गांवों को निशाना बनाकर किया जा रहा है। जिनका इस्तेमाल हिजबुल्लाह उत्तरी इजराइल पर हमला करने के लिए करता है। इजराइली वायु सेना और तोपखाना जमीनी हमले में सैनिकों की मदद कर रहे हैं।
इजरायली सेना ने कहा कि वह लेबनान के साथ उत्तरी सीमा पर परिचालन मिशनों के लिए चार अतिरिक्त रिजर्व ब्रिगेड बुला रही है। इससे हिजबुल्लाह के खिलाफ ऑपरेशन जारी रखने और उत्तरी इजरायल के निवासियों की उनके घरों में सुरक्षित वापसी सहित निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने में मदद मिलेगी।
बतादें कि बीते शुक्रवार को इजरायल ने बेरूत के दक्षिणी उपनगर दहियाह में हिजुबल्लाह के मुख्यालय पर हमले में हिजबुल्लाह संगठन के प्रमुख हसन नसरल्लाह को खत्म कर दिया था।
--------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रभात मिश्रा