Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
दुमका, 1 अक्टूबर (हि.स.)। पत्नी की बेवफाई और ससुराल वालों से मारपीट से तंग आकर एक युवक ने फांसी के फंदे झूल जान दे दिया। मामला नगर थाना क्षेत्र के राखाबनी मुहल्ले की है। मृतक की पहचान 35 वर्षीय प्रताप कुमार राम के रूप में हुई है।
घटना की सूचना मिलने के बाद मंगलवार सुबह करीब 8 बजे पुलिस मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप कार्रवाई में जुट गई है। मृतक के परिजनों का आरोप है कि 30 सितंबर की रात को ससुराल पक्ष के सदस्यों ने प्रताप के घर पर आकर मारपीट और गाली-गलौज करते हुए जान मारने की धमकी दी। जिससे प्रताप को आजीज होकर आत्महत्या को मजबूर हो गया। कुछ दिन पूर्व भी प्रताप नगर थाना क्षेत्र में स्थित कुम्हारपाड़ा, काली मंदिर के समीप स्थित ससुराल अपने बच्ची से मिलने गया था।
ससुराल में ससुराल वालों ने पिटाई कर दी। अंततः पत्नी की बेवफाई और ससुराल वालों प्रताड़ना से तंग आकर प्रताप ने मौत को चुन घर के छत से लगे कड़ी में फांसी का फंदा बना झूल गया। युवक डीजे साउंड चला अपने परिवार का भरण पोषण करता था। युवक अपने तीन भाईयों में छोटा है। परिजनों ने इस संबंध में नगर थाना में लिखित आवेदन देकर ससुराल पक्ष के किरण देवी, रंजन कुमार, सिकुरम, सिकु राम और रीमा देवी पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच करते हुए कार्रवाई में जुट गई है।
हिन्दुस्थान समाचार / नीरज कुमार
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नीरज कुमार