Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हथियार के बल पर बात नहीं होने तक कार्य बंद करने की दी धमकी
रामगढ़, 1 अक्टूबर (हि.स.)। जिले के कुजू में सारू शबेड़ा परियोजना के खुलते ही अपराधियों ने अपनी दस्तक दे दी है । लोकल सेल में रंगदारी के लिए अपराधियों ने न सिर्फ हथियार चमकाए, बल्कि आका से बात होने तक काम ठप करा दिया, जिससे सीसीएल कर्मी व आउटसोर्सिंग कंपनी कर्मियों में दहशत व्याप्त है।
साथ ही आउटसोर्सिंग कार्य सहित उत्पादन कार्य पूर्ण रूप से ठप है। बताया जाता है कि दो दिन पूर्व नकाबपोश हथियारबंद अपराधी कांटा घर पहुंच कर वहां कार्यरत कर्मियों को हथियार दिखाते हुए बात नहीं होने तक काम बंद करने की धमकी दी थी। घटना की जानकारी मिलते ही वेस्ट बोकारो ओपी पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। वहीं परियोजना आउटसोर्सिंग कंपनी के द्वारा मंगलवार को उत्पादन कार्य बंद रखा गया। जिसके कारण आउटसोर्सिंग कंपनी के वाहनों को वर्कशॉप में खड़ा कर दिया गया है। वहीं अपराधियों के गुट के बारे में अभी तक पता नहीं लगाया जा सका है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश