यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद का अहमदाबाद हवाईअड्डे पर पीएम मोदी ने किया स्वागत
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद का अहमदाबाद हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आगवानी की।
पीएम मोदी


पीएम मोदी


-पीएम मोदी ने यूएई के राष्ट्रपति के साथ किया रोड शो

अहमदाबाद, 09 जनवरी (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद का अहमदाबाद हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आगवानी की। जायद के स्वागत में अहमदाबाद के लोग भी खूब उत्साह में नजर आए। यूएई के राष्ट्रपति चार्टर प्लेन से मंगलवार शाम अहमदाबाद पहुंचे। यहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।

अहमदाबाद हवाईअड्डा से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद का रोड शो भी आयोजित हुआ। इस दौरान सड़क की दोनों ओर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद की एक झलक पाने के लिए लोग उमड़ पड़े। चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच गाड़ियों का काफिला अहमदाबाद हवाईअड्डा के तिरंगा सर्किल से इंदिर ब्रिज सर्किल तक गया। बीच में एक स्वागत प्वॉइंट पर असम की सांस्कृतिक नृत्य बिहू का भी आयोजन किया गया। वहीं एक अन्य स्वागत प्वॉइंट पर गुजरात की परंपरागत भवाई वेशभूषा की झांकी देखने को मिली।

यूएई के राष्ट्रपति बुधवार को होने वाले वाइब्रेंट गुजरात समिट में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ मौजूद रहेंगे। अहमदाबाद हवाईअड्डे पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत, मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल, केन्द्रीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर, अहमदाबाद की महापौर प्रतिभा जैन, राज्य के मुख्य सचिव राजकुमार, विदेश सचिव विनय कवात्रा, यूएई में भारतीय राजदूत सुंजय सुधीर, पुलिस महानिदेशक विकास सहाय, प्रोटोकाल अधिकारी ज्वलंत त्रिवेदी समेत अहमदाबाद के कलक्टर प्रवीणा डीके समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/बिनोद/प्रभात/आकाश