बीएसएफ ने मवेशी से भरा ट्रक किया जब्त, पकड़े गए चार
जलपाईगुड़ी, 09 जनवरी (हि.स.)। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने गुप्त सूचना पर एनजेपी थाने की पुलिस के साथ
BSF seized truck loaded with cattle


जलपाईगुड़ी, 09 जनवरी (हि.स.)। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने गुप्त सूचना पर एनजेपी थाने की पुलिस के साथ संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए चार मवेशी तस्करों को पकड़ा है। वहीं, एक ट्रक जब्त किया है। पकड़े गए तस्करों के नाम रिजवान, सेख मिराज हसन, शेख रमजान और नईमुद्दीन है। बीएसएफ ने मंगलवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इसकी जानकारी दी।

मिली जानकारी के अनुसार, उत्तर बंगाल फ्रंटियर के सिलीगुडी सेक्टर के अंतर्गत 176वीं बटालियन बीएसएफ के बॉर्डर आउट पोस्ट फुलबाड़ी के सीमा जवानों ने बीती रात एनजेपी थाने की पुलिस के साथ संयुक्त रूप से एनएच-31 फुलबाड़ी टोल प्लाजा पर अभियान चलाकर एक ट्रक को रोका। ट्रक की तलाशी लेने पर उससे 43 मवेशी बरामद हुआ। ट्रक चालक से जब मवेशी से संबंधित दस्तावेज दिखाने को कहा गया तो वह नहीं दिखा पाया। जिसके बाद चालक सहित चार लोगों को मवेशी तस्करी के आरोप में पकड़ लिया गया। इसके बाद कानूनी औपचारिकताओं के लिए एनजेपी थाने को सौंप दिया गया। हिन्दुस्थान समाचार /सचिन /गंगा