दूसरी जाति में शादी से नाराज भाई ने ही की किया था बहन- बहनोई का अपहरण
जयपुर, 21 मार्च (हि.स.)। हरमाड़ा थाना इलाके में दूसरी जाति में शादी करने से नाराज भाई ने ही 19 मार्च
दूसरी जाति में शादी से नाराज भाई ने ही की किया था बहन और बहनोई का अपहरण


जयपुर, 21 मार्च (हि.स.)। हरमाड़ा थाना इलाके में दूसरी जाति में शादी करने से नाराज भाई ने ही 19 मार्च को ही अपनी बहन और बहनोई का अपहरण बुरी तरह से पीटने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

थानाधिकारी हरिपाल सिंह ने कि गाजियाबाद (यूपी) से पूजा ने 10 मार्च को जयपुर के ग्रामीण इलाके में रहने वाले पृथ्वीराज बावरिया से शादी कर ली थी। दोनो की लव मैरिज थी और यह शादी आर्य समाज मंदिर में की गई थी। उसके बाद पूजा और पृथ्वीराज दोनो जयपुर आ गए। पहले तो जमवारामगढ़ क्षेत्र में रहने वाले अपने पिता रामजीलाल से मिलने गए और फिर हरमाड़ा इलाके में आकर रहने लगे। यहां किराये का कमरा लेकर रहे और पृथ्वीराज काम करने लगा।नए कपल को लगा कि सब सही है और परिवार को भी विरोध नहीं है। लेकिन शादी के 9 दिन बाद ही पूजा के परिवार के लोग जयपुर आ गए। उनको पता लगा कि पूजा और पृथ्वीराज हरमाड़ा में रह रहे हैं तो हरमाड़ा आकर दोनो का अपहरण कर ले गए। उनका अपहरण करने के लिए 15 से 20 लोग आए। उसके बाद टवेरा कार में बहन और बहनोई को जबरन डालकर ले गए। जयपुर से दौसा तक ही पहुंचे लेकिन पुलिस को पता लग गया। पुलिस ने जयपुर और दौसा में छापेमारी शुरू कर दी। इस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी कजोड़मल योगी (26) पुत्र रामजीलाल योगी निवासी डयोडा डूंगर जमवारामगढ़, सुन्दर मीणा (27) पुत्र पप्पूराम मीणा निवासी रामपुरा दौलतपुरा, कुंदन मीणा (25) पुत्र फूलचंद मीणा निवासी लांगडीयावास जयसिंहपुरा खोर, राकेश कुमार मीणा (30) पुत्र पांचुराम निवासी छापराडी आमेर और पूरणमल सैनी (45) पुत्र गोपराम निवासी मालियों की ढाणी जमवारामगढ़ को गिरफतार कर अपहरण हुए कपल को छुड़ाया है। पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ करने के साथ ही फरार साथियों की तलाश कर रही है।

पुलिस जानकारी में सामने आया कि प्लानिंग के तहत रेकी करने के बाद दोनों का अपहरण किया गया है। अपहरण करने का मुख्य आरोपी पूजा का बड़ा भाई कजोड़मल योगी है। कजोड़मल की मदद करने के लिए आरोपी सुंदर मीणा और राकेश मीणा ने पति-पत्नी की रेकी की थी। पुलिस ने पहले दोनों आरोपी सुंदर मीणा और राकेश मीणा को पकड़ा। दोनों से पूछताछ में पता चला कि कजोड़मल अपहरण महिला को लेकर लालसोट इलाके में छिपा हुआ है। पुलिस के डर से थोड़ी-थोड़ी देर में जगह बदली और लीड मिलते ही पुलिस टीम ने लालसोट में दबिश देना शुरू किया। इस दौरान रामगढ़ पचवारा इलाके में दबिश देकर कजोड़मल को पकड़ लिया। इसके कब्जे से किडनैप महिला पूजा को मुक्त करवाया गया। मुख्य आरोपी से मिले इनपुट के आधार पर जयसिंहपुरा खोर और कानोता इलाके में दबिश दी। इसके बाद मिले इनपुट पर किडनैप पृथ्वीराज को ढूंढते हुए दौसा के सैंथल से पृथ्वीराज को छुड़वाया। आरोपियों ने पृथ्वीराज से जमकर मारपीट की।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश सैनी/ ईश्वर