कुछ मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों का समय संशोधित
-यात्रा समय में 20 मिनट से एक घंटे से अधिक समय तक की बचत गुवाहाटी, 11 फरवरी (हि.स.)। अवसंरचना के नि
NFR1


-यात्रा समय में 20 मिनट से एक घंटे से अधिक समय तक की बचत

गुवाहाटी, 11 फरवरी (हि.स.)। अवसंरचना के निरंतर उन्नयन को देखते हुए, पूर्वोत्तर सीमा रेल (पूसीरे) के अंतर्गत कई स्टेशनों पर कुछ मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों का समय संशोधित किया गया है। यात्रा समय में कमी लाने के लिए 15602/15601 (गुवाहाटी– धुबड़ी- गुवाहाटी) एक्सप्रेस, 15078 (गोमतीनगर- कामाख्या) एक्सप्रेस और 15661 (रांची- कामाख्या) एक्सप्रेस ट्रेनों की गति बढ़ा दी गई है। पूसीरे के क्षेत्राधिकार के अधीन इन ट्रेनों के यात्रा समय को 20 मिनट से एक घंटे से अधिक समय तक कम कर दिया गया है।

पूसीरे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सब्यसाची डे ने शनिवार को बताया है कि 28 फरवरी से ट्रेन संख्या 15602/15601 (गुवाहाटी– धुबड़ी- गुवाहाटी) एक्सप्रेस का गुवाहाटी, कामाख्या, न्यू बंगाईगांव, कोकराझार, फकिराग्राम जं., सापटग्राम, टिपकाई, मंगलझोरा, बासबाड़ी, मटेरझार, गोलकगंज, गौरीपुर और धुबड़ी स्टेशनों पर समय संशोधित किया गया है। ट्रेन संख्या 15602 (गुवाहाटी- धुबड़ी) एक्सप्रेस गुवाहाटी से 22.50 बजे प्रस्थान करेगी, जिससे गंतव्य तक की यात्रा का समय 65 मिनट कम हो जायेगा। इसी तरह, ट्रेन संख्या 15601 (धुबड़ी- गुवाहाटी) एक्सप्रेस धुबड़ी से 07.10 बजे के बजाय 07.00 बजे प्रस्थान कर गुवाहाटी 14.50 बजे पहुंचेगी, जिससे गंतव्य तक की यात्रा का समय 40 मिनट कम हो जायेगा।

इसके अलावा, 27 फरवरी से ट्रेन संख्या 15078 (गोमती नगर-कामाख्या) एक्सप्रेस का न्यू बंगाईगांव, ग्वालपारा टाउन और कामाख्या स्टेशनों पर समय संशोधित किया गया है। यह ट्रेन अपने यात्रा समय में 40 मिनट की बचत करते हुए गंतव्य स्टेशन कामाख्या 13.50 बजे पहुंचेगी। 1 मार्च से ट्रेन संख्या 15661 (रांची- कामाख्या) एक्सप्रेस का कामाख्या स्टेशन पर समय संशोधित किया गया है। यह ट्रेन अपने यात्रा समय में 20 मिनट की बचत करते हुए गंतव्य स्टेशन कामाख्या 23.05 बजे पहुंचेगी।

पूसीरे ने उम्मीद जताया है कि संशोधित समय से पूर्वोत्तर सीमा रेल में बेहतर ट्रेन परिचालन में मदद मिलेगी।

हिन्दुस्थान समाचार/ अरविंद